CSK vs GT: आईपीएल 2023 के लिए बिगुल बज चुका है और अब से कुछ ही घंटे बाद अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स में इस सीजन की पहली भिड़ंत होगी. इस मैच में सभी की निगाहें पूर्व भरतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सदाबहार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पर होंगी. पांड्या को भरतीय टीम के फ्यूचर कैप्टन के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि फैन्स को इस मैच में झटका भी लग सकता है. खबरों के मुताबिक धोनी चोटिल होने के वजह से इस मैच में नहीं दिखेंगे. हालांकि अभी इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
धोनी पर ‘भारी’ हार्दिक
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 शुक्रवार से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स (जीटी) और चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के ब्लॉकबस्टर मुकाबले के साथ शुरू होगा. यह मैच भारतीय क्रिकेट की दो पीढ़ियों के बीच की लड़ाई होगी. एक तरफ सीएसके के कप्तान एमएस धोनी होंगे, जिन्होंने 2000 के दशक के अंत से लेकर 2010 की शुरुआत तक भारतीय क्रिकेट को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, वहीं उनके सामने हार्दिक पांड्या होंगे जिन्हें फ्यूचर इंडियन कैप्टन के तौर पर देखा जा रहा है. पिछले साल वह अपनी टीम को खिताब भी दिला चुके हैं. अभी तक आमने-सामने के मुकाबलों में CSK और GT ने पिछले सीजन में 2 गेम खेले हैं. दोनों ही मुकाबले में गुजरात टाइटन्स चेन्नई सुपर किंग्स को मात देने में सफल रही. एक मैच में गुजरात ने 170 रन के लक्ष्य को 3 विकेट से हासिल कर लिया. दूसरे मैच में गुजरात ने 137 रन के लक्ष्य को 7 विकेट से हासिल कर लिया.
ये 5 युवा खिलाड़ी IPL-23 में छाप छोड़ने को होंगे बेताब, रहेगी सबकी नजर, तस्वीरों में देखें झलकियां
धोनी पर निर्भर सीएसके
चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में बेन स्टोक्स पर 16 करोड़ रुपये उड़ाए, इसने इस टीम की हताशा ही दिखाया था. एक टीम जो आम तौर पर एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के लिए 10 करोड़ रुपये से अधिक की बोली नहीं लगाती है, उसने स्टोक्स के लिए इतने पैसे खर्च किए. क्योंकि एमएस धोनी के इस सीजन के बाद रिटायर होने की संभावना है और सीएसके अब भविष्य की तरफ देख रही है. टीम की ताकत अनुभवी खिलाड़ी हैं जो जानते हैं कि बड़े मंच पर प्रदर्शन करना कैसे होता है, साथ ही इसके पास एमएस धोनी के नेतृत्व कौशल भी है. हालांकि टीम की पेस-बॉलिंग पूल थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है. दीपक चाहर लंबे समय के बाद वापस आ रहे हैं और आक्रमण में एक हिट-द-डेक गेंदबाज की कमी है जो लगातार 140 से अधिक किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी कर सकता है.
दमदार है गुजरात
कई लोगों ने डेब्यू पर आईपीएल खिताब जीतने वाले टाइटंस पर दांव नहीं लगाया होगा. हालांकि इसे इग्नोर करना नासमझी है. इस टीम की ताकत हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, राशिद खान और डेविड मिलर हैं. हालांकि लॉकी फर्ग्यूसन के जाने का मतलब है कि पांड्या, शमी और राशिद को ही जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी होगी.
GT Vs CSK: संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटन्स (जीटी):
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (wk), केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (c), मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन प्रीटोरियस, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह/राजवर्धन हैंगरगेकर