scorecardresearch

Jawan Advance Booking: जवान के लिए 5 लाख से अधिक बिकीं टिकटें, रिलीज से पहले फिल्म ने कमाए 17 करोड़

Jawan Box Office: एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी लेकिन उससे पहले ही देश के भीतर 5 लाख से अधिक टिकट बेचकर इसने लगभग 17 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.

Jawan Box Office: एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी लेकिन उससे पहले ही देश के भीतर 5 लाख से अधिक टिकट बेचकर इसने लगभग 17 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Shah Rukh Khan | Jawan Film | Jawan Advance Booking

शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म जवान की एडवांस बुकिंग से बेहद खुश हैं.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म जवान (Jawan) एडवांस टिकट बुकिंग के जरिए रिकॉर्ड कमाई कर रही है. फिल्म जवान ने सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही देश के भीतर लगभग 17 करोड़ की कमाई कर चुकी है. एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद अबतक इस फिल्म के लिए 5 लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं. सोमवार को और अधिक सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग शुरू होने से टिकट बिक्री की संख्या कई गुना बढ़ने का अनुमान है. एटली कुमार (Atlee Kumar) के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

जवान के लिए कुल 5,77,255 टिकट बिके

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक जवान के लिए कुल 5,77,255 टिकट बेचे गए हैं. हिंदी बाजार में 2D फॉर्मेट में 5,29,568 टिकट बेचे गए हैं और 11,558 लोगों ने आईमैक्स टिकटों के लिए भुगतान किया है. तमिल और तेलुगु बाजारों में क्रमशः 19,899 और 16,230 टिकट बेचे गए हैं. एडवांस बुकिंग के जरिए रिलीज से पहले शाहरुख खान की फिल्म जवान 3 दिन में कुल 16.93 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

Advertisment

Also Read: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 या क्लासिक 350, कौन है बेहतर? दोनों बाइक के बीच अंतर और समानता देखकर करें फैसला

टिकट बिक्री के मामले में हैदराबाद टॉप पर: मनोबाला विजयबालन

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन (Manobala Vijayabalan) ने बताया कि जवान का अधिकतम कारोबार नेशनल मल्टीप्लेक्स से आ रहा है.पीवीआर ने कुल 1,12,299 टिकट बेचने की जानकारी दी है. आईनॉक्स ने 75,661 टिकट बेचे हैं. उसके बाद 40,577 टिकट सिनेपोलिस ने बेचे हैं. हैदराबाद के लोग शाहरुख खान की एक्शन फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. इस शहर में सबसे ज्यादा 58,898 टिकट बेचे गए हैं. कोलकाता टिकट बिक्री के मामले में दूसरे पायदान पर है. यहां 40,035 टिकटें बेचे गए हैं. अन्य मेट्रो शहरों की बात करें तो दिल्ली-NCR में 39,535 टिकट, मुंबई में 39,600 टिकट और बेंगलुरु में भी जवान के 39,325 टिकट बिक चुके हैं. देश के कई शहरो में शाहरुख की फिल्म के लिए भारी दीवानगी देखने को मिल रही है.

Shahrukh Khan Box Office Collections