scorecardresearch

Jawan: फिल्म जवान का प्रोमो रिलीज, पुलिस से लेकर मास्क्ड-मैन लुक में नजर आए शाहरुख खान

Jawan Promo Release: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की मोस्ट-अवेटेड फिल्म जवान का प्रिव्यू आखिरकार आ गया है.

Jawan Promo Release: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की मोस्ट-अवेटेड फिल्म जवान का प्रिव्यू आखिरकार आ गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
jawan-teaser-shah-rukh-khan-atlee

Jawan Promo Release: प्रिव्यू के शुरुआती दृश्यों को देखकर लग रहा है कि फिल्म एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर होगी.

Jawan Promo Release: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की मोस्ट-अवेटेड फिल्म जवान का प्रिव्यू आखिरकार आ गया है. इस फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार हैं. प्रिव्यू के शुरुआती दृश्यों को देखकर लग रहा है कि फिल्म एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर होगी. 172 सेकंड के प्रोमो वीडियो में फिल्म के कलाकारों के बारे में दिलचस्प जानकारी दी गई है. फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार को साउथ की फिल्में बनाने का काफी अनुभव है, हालांकि बॉलीवुड में एटली के निर्देशन में बनी यह पहली फिल्म होगी

फिल्म में दीपिका पादुकोण हैं लीड हीरोइन

फिल्म जवान में सुपरस्टार शाहरुख खान को अलग-अलग लुक दिखाया गया है. इस फिल्म में शाहरुख खान के ऑपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. इस बीच, नयनतारा और विजय सेतुपति भी इसमें एक्शन करते नजर आएंगे. फिल्म के प्रोमो में विजय सेतुपति की एंट्री काफी ग्रैंड होती है. बहरहाल पठान की सफलता के बाद सभी नजरें जवान पर आकर टिक गई हैं. प्रोमो में शाहरूख खान कई अलग लुक में नजर आ रहे हैं, जिसकी चर्चाएं सोशल मीडिया पर खूब हो रही हैं.

मास्क में नजर आए शाहरुख

Advertisment

फिल्म के प्रोमो की शुरुआत शाहरुख खान वॉइस ओवर से शुरू होती है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं- मैं कौन हूं? अगर प्रोमो को देखे तो शाहरुख के रोल के बारे में कोई खास अंदाजा नहीं मिलता है. वो पहले लुक में मास्क लगाए नजर आते हैं.

पुलिस-मैन

फ़िल्म के प्रोमो में शाहरुख को एक पुलिस अधिकारी के रूप में पेश किया गया है. एक सेकंड के लिए भीड़ के बीच में चलते हुए उसकी धुंधली तस्वीर सामने आती है. प्रोमो के अंत से पहले उन्हें खाकी टोपी और काले रंग का चश्मा पहने दिखाया गया है.

Also Read: Triumph Scrambler 400 ट्विन्स भारत में लॉन्च, कीमत 2.23 लाख, दोनों में क्या है अंतर?

बैंडेज्ड मॉर्टल लुक

इस फिल्म में शाहरुख खान के सबसे आकर्षक लुक में से एक उनका बैंडेज्ड मॉर्टल अवतार है. उनके पूरे शरीर पर पट्टी बंधी हुई है और क्लोज़-अप फ्रेम में किंग खान की केवल एक आंख दिखाई दे रही है.

कैज़ुअल लुक

शाहरुख खान के कैज़ुअल लुक लुक के दीवाने करोड़ों लोग हैं. जवान के प्रोमो में वो एक डांस सीन के दौरान काली पतलून और लाल शर्ट में दिखाई देते हैं.

Shahrukh Khan