
Johnson & Johnson Products : हाल ही में खबर आई थी कि बच्चों के हैल्थ केयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson’s) के बेबी पाउडर में हानिकारक पदार्थ है जिससे कैंसर जैसी बड़ी बीमारी भी हो सकती है. अब जॉनसन एंड जॉनसन का शैम्पू भी स्टैन्डर्ड क्वालिटी के टेस्ट में फेल हो गया है. राजस्थान ड्रग कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने जॉनसन एंड जॉनसन शैम्पू के 2 बैच में गड़बड़ी पाई है. इस शैंपू में हानिकारक फार्मेल्डिहाइड होने की रिपोर्ट है. राजस्थान ड्रग रेगुलेटर ने इस शैम्पू के 2 बैच – ‘BB58204’ and ‘BB58177’को टेस्ट किया था. ये शैम्पू सितंबर 2021 में एक्सपायर हो जाएंगे.
Johnson & Johnson पर चल सकता है मुकदमा
राजस्थान ड्रग्स वॉचडॉग ने डग्स कंट्रोल ऑफसर से नोटिस में कहा कि ” इन स्टॉक्स को किसी के भी द्वारा इस्तेमाल ना किया जाए. साथ ही मौजूदा स्टॉक को मार्केट से हटाया जाए. इसके अलावा ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 के तहत जो भी एक्शन लिया जा सकता है वो लिया जाए”. ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 के तहत अगर राजस्थान ड्रग रेगुलेटर चाहे तो वो जॉनसन एंड जॉनसन पर मुकदमा भी चला सकती है.
ये भी पढ़ें… ISRO की मिशन शक्ति के बाद एक और उपलब्धि, दुश्मन की रडार का पता लगाएगा ये सैटेलाइट
जॉनसन एंड जॉनसन ने शैम्पू में फार्मेल्डिहाइड होने से इंकार किया
वहीं जॉनसन एंड जॉनसन ने भी इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने जॉनसन एंड के जॉनसन के बेबी शैम्पू में फार्मेल्डिहाइड होने की रिपोर्ट से इंकार किया. जॉनसन एंड के जॉनसन के प्रवक्ता ने कहा कि ” हम जॉनसन एंड जॉनसन में हानिकारक फार्मेल्डिहाइड होने की रिपोर्ट को नहीं मानते. सरकार ने हमें टेस्ट से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी, ना ही ये बताया कि उन्होंने किस तरीके से ये टेस्ट किया है.”
(स्टोरी: प्रभा राघवन)