scorecardresearch

प्रधानमंत्री मोदी तीन दिन की यात्रा पर बैंकाक पहुंचे, आरसीईपी समझौते पर रहेगा जोर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को तीन दिन की यात्रा पर बैंकाक पहुंचे.

Image: ANI
Image: ANI
Image: ANI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को तीन दिन की यात्रा पर बैंकाक पहुंचे. उनकी यह यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब एशिया प्रशांत क्षेत्र के 16 देशों के बीच एक व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है और भारत को इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिये मनाने के लिए नये सिरे से राजनयिक कोशिशें तेज हुई हैं. एशिया प्रशांत क्षेत्र के 16 देशों का यह व्यापार समझौता अगर होता है तो यह दुनिया में सबसे बड़ा मुक्त व्यापार क्षेत्र होगा.

प्रधानमंत्री मोदी बैंकाक में 16वें आसियान- भारत शिखर सम्मेलन, 14वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) की तीसरी शिखर बैठक में भाग लेंगे. आरसीईपी की बैठक में ही क्षेत्र के इस सबसे बड़े व्यापार समझौते पर बातचीत हो रही है. आसियान और पूर्वी एशिया के सालाना स्तर पर होने वाले शिखर सम्मेलन क्षेत्र के सामने उभरने वाले भूगौलिक और आर्थिक मुद्दों को लेकर साझा रणनीति तय करने के मंच हैं. लेकिन इस बार सबसे ज्यादा जोर लंबे समय से चल रहे आरसीईपी व्यापार समझौते पर ही होगा.

पीएम मोदी: भारत के हितों का रखेंगे ध्यान

भारत को छोड़कर आरसीईपी समूह के सभी 15 देश क्षेत्र के इस व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने को लेकर सहमत हैं. समूह के देशों के बीच सोमवार को शिखर बैठक होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी इस यात्रा की शुरुआत से पहले एक बयान जारी कर कहा है कि आरसीईपी शिखर बैठक में वो समूह की अब तक की बातचीत में हुई प्रगति पर गौर करेंगे. इस बैठक में भारत सभी मुद्दों पर गौर करेगा. शिखर सम्मेलन के दौरान वह देखेंगे की क्या माल और सेवाओं के व्यापार और निवेश के मामले में भारत के हितों को पूरी तरह से शामिल किया गया है.

भारत- आसियान शिखर सम्मेलन के बारे में मोदी ने कहा कि बैठक में बढ़ती आर्थिक भागीदारी और समुद्री क्षेत्र में बढ़ते सहयोग पर भारत का जोर रहेगा. दस देशों के समूह आसियान का यह वार्षिक सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब चीन ने दक्षिण चीन सागर के विवादित क्षेत्र और हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र में आक्रामक रुख अपनाया हुआ है. इस दौरान आसियान समूह का भारत के अलावा अमेरिका, जापान, रूस और चीन के साथ अलग-अलग शिखर सम्मेलन होगा.

Ola-Uber ऑड-ईवन के दौरान नहीं वसूलेंगी ज्यादा किराया, दिल्ली सरकार का किया समर्थन

आसियान के सदस्यों में इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड के साथ कई देश शामिल

आसियान के सदस्यों में इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यामां और कंबोडिया शामिल हैं. पूर्वी एशिया सम्मेलन में आसियान देशों के अलावा भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका और रूस हिस्सा लेंगे. आसियान सम्मेलन में व्यापार और निवेश संबंधी मुद्दों पर जोर रहने का अनुमान है जबकि पूर्वी एशिया सम्मेलन में समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद, परमाणु और पलायन से संबंधित मुद्दों पर जोर दिया जाएगा.

First published on: 02-11-2019 at 17:00 IST

TRENDING NOW

Business News