Modi Surname Controversy: ‘मोदी सरनेम’ के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक बयानबाजी के कारण कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुजरात के सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी खत्म हो गई है और वो आने वाले 6 साल तक कोई चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे. इस बीच देश में इसको लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. तमाम विपक्षी दल इस मुद्दे पर कांग्रेस के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. यही नहीं, यह मुद्दा अब सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहा है. ललित मोदी और नीरव मोदी ट्विटर के टॉप 2 कीवर्ड बन गए हैं. कांग्रेस का कहना है कि बैंक और जनता के पैसे लेकर नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चोकसी भागे हैं लेकिन मोदी सरकार उनका बचाव क्यों कर रही है?
नीरव और ललित मोदी को लेकर कांग्रेस के सवाल
कांगेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर आरोप लगाया कि अडानी पर JPC से भागने के नित नए बहाने ढूंढ रही है मोदी सरकार. उन्होंने सवाल किया कि बैंक और जनता के पैसे लेकर नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चोकसी भागे हैं लेकिन मोदी सरकार उनका बचाव क्यों कर रही है? पहले चोरी में सहयोग फिर जातिगत राजनीति का प्रयोग… शर्मनाक है! वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि ये समझ के परे है कि भाजपा नीरव मोदी और ललित मोदी जैसे बेईमानों के समर्थन में क्यों खड़ी हो रही है? भाजपा को बताना चाहिए कि गरीबों के हक को लूटकर विदेश भागने वाले नीरव मोदी, ललित मोदी चोर नहीं हैं? कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने देश का पैसा लूटा, भाजपा उनके बचाव में क्यों उतरी है? जांच से क्यों भाग रही है?
जो लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं उन पर मुकदमे लादे जाते हैं. क्या भाजपा भ्रष्टाचारियों का समर्थन करती है?
विपक्ष ने भी उठाए सवाल
राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने और उनकी संसद सदस्यता खत्म होने के बाद विपक्ष भी उनके साथ एकजुट खड़ी नजर आ रही है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि मोदी सरकार के प्रिय मोदी ब्रदर्स-नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या, मेहूल चौकसी जैसे अमीर देश के ग़रीबों का पैसे लेकर भाग गए! जांच एजेंसियों को ये लोग दिखाई नहीं देते, दिखाई देता है तो बस सवाल करता विपक्ष! वहीं, आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और वकील प्रशांत भूषण ने कहा है कि राहुल गांधी ने नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चोकसी को चोर कहा।और यह पूछा कि ऐसा क्यों है कि सब चोरों के नाम मोदी हैं. यह नहीं कहा कि सब मोदी चोर हैं. फिर भी किसी मोदी के मानहानि की कंप्लेंट पर उनको 2 साल की सजा! ताकि उनको संसद से बर्खास्त कर दिया जाए? यह भारत के लोकतंत्र का हाल है.
राहुल गांधी की सजा को बीजेपी ने ठहराया सही, कहा- अपने बयान से ओबीसी समाज को दी ‘गाली’
क्या है पूरा मामला?
राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने 2019 से जुड़े एक मामले में सजा सुनाया है. इस समय एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि ‘सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है…चाहे वह ललित मोदी हो या नीरव मोदी हो चाहे नरेंद्र मोदी’. इस बयान पर आपत्ति जताते हुए सूरत पश्चिम के विधायक पूर्णेश मोदी ने कोर्ट में मामला दर्ज किया था. पूर्णेश का कहना था कि राहुल गांधी ने हमारे समाज को चोर कहा है. चुनावी सभा में हमारे खिलाफ आरोप लगाए गए, जिससे हमारी और समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची. इसी के चलते हम इस मामले को कोर्ट में लेकर आए. हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे. अब आखिरकार चार साल बाद राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई और इसके बाद जनप्रतिनिधि कानून के तहत उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई.