ODI World CUP 2023: भारत में होने वाला 2023 एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप के वेन्यू का चयन हो गया है. इस बार विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जायेगा. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. इस बार वर्ल्ड कप में दुनिया भर की 10 टीमें हिस्सा लेंगी और ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, बीसीसीआई पूरे टूर्नामेंट का आयोजन एक दर्जन जगहों पर करेगी.
विश्व कप में खेले जाएंगे 48 मैच
इस बार 10 टीमें के बीच 48 मैच खेले जायेंगे, जिनमें तीन नॉकआउट शामिल हैं. मैच बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ , इंदौर, राजकोट और मुंबई में प्रमुखता से आयोजित किये जाएंगे. इस सूची में मोहाली और नागपुर शामिल नहीं हैं जहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेले गए थे. हालांकि फाइनल को छोड़कर बीसीसीआई ने बाकी मैचों के वेन्यू का खुलासा नहीं किया है.
Gold and Silver Price: सोना 480 रुपये टूटा, चांदी में भी 345 रुपये की गिरावट
सरकार से मंजूरी मिलने का इंतजार
सामान्य तौर पर आईसीसी वर्ल्ड कप के कार्यक्रमों की घोषणा कम से कम एक साल पहले कर देता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं कर सका क्योंकि वह भारत सरकार से जरूरी मंजूरी मिलने का भी इंतजार कर रहा है. आईसीसी और भारत सरकार के बीच कथित तौर पर दो प्रमुख मुद्दों पर बातचीत हो रही है जिसमें टूर्नामेंट के लिए टैक्स में छूट प्राप्त करना और पाकिस्तान टीम के लिए वीजा मंजूरी, जो 2013 की शुरुआत से आईसीसी की घटनाओं को छोड़कर भारत में नहीं खेली है. खबरों के अनुसार हाल ही हुई दुबई में हुई आईसीसी बैठक में बीसीसीआई ने आश्वासन दिया था कि भारत पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के वीजा को भारत सरकार मंजूरी देगी.
भारत के पास ट्राफी उठाने का सुनहरा मौका
इस बार भारत के पास वर्ल्ड कप अपने नाम करने का सुनहरा मौका है. क्रिकेट के इस फॉर्मेट में भारत दुनिया की नंबर एक टीम है. इस समय भारतीय खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और भारत की यूनिट वर्ल्ड कप के लिए लगभग तैयार है. वर्ल्ड कप में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्वस्थ रहेंगे जिससे भारत की गेंदबाजी काफी धारदार हो जाएगी. बल्लेबाजी में भी भारत काफी मजबूत नजर आ रहा है. बता दें कि भारतीय टीम पिछले 5 साल में अपने घर में कोई वनडे सीरीज नहीं हारी है.