scorecardresearch

कल से संसद के बजट सत्र का आगाज, दूसरे सेशन की शुरूआत से पहले कांग्रेस प्रेसिडेंट खड़गे से मिलेंगे विपक्षी दल, लेकिन क्यों?

संसद के बजट सत्र के दूसरे सेशन की शुरूआत कल से होने वाली है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई वाली केंद्र सरकार की प्राथमिकता वित्त विधेयक पारित कराने की होगी. वहीं विपक्षी दल, केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग और अडाणी ग्रुप से जुड़े मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरेंगे.

Mallikarjun kharge
सूत्रों के हवाले पीटीआई-भाषा ने बताया कि कल करीब 10 बजे संसद भवन परिसर में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के ऑफिस में विपक्षी दलों की बैठक हो सकती है.

Budget Second Session starts from Monday Govt Priority To Pass Finance Bill: संसद के बजट सत्र के दूसरे सेशन की शुरूआत कल से होने वाली है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई वाली केंद्र सरकार की प्राथमिकता वित्त विधेयक पारित कराने की होगी. वहीं विपक्षी दल, केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग और अडाणी ग्रुप से जुड़े मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरेंगे. विपक्षी दलों द्वारा सत्र के दौरान केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग, अडाणी विवाद, चीन के साथ सीमा गतिरोध, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाये जा सकते हैं.

राज्यसभा में विपक्ष के नेता के साथ बैठक कर विपक्षी दल बनाएंगे रणनीति

बजट सत्र के दूसरे चरण की रणनीति तैयार करने के लिए सोमवार की सुबह विपक्षी दल बैठक करेंगे. सूत्रों के हवाले पीटीआई-भाषा ने बताया कि कल करीब 10 बजे संसद भवन परिसर में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के ऑफिस में विपक्षी दलों की बैठक हो सकती है. उन्होंने बताया कि इसके बाद कांग्रेस संसदीय पार्टी की बैठक में सांसद हिस्सा लेंगे जहां पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी.

Oscars 2023: ऑस्कर सेरेमनी कब और कहां देखें, देश के लिए 95वां अकादमी अवॉर्ड्स समारोह इस वजह से है खास

इन मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है विपक्षी दल

बजट सत्र के दूसरे सेशन के दौरान गैर भाजपा शासित राज्यों की सरकारों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग, अडाणी विवाद, चीन के साथ सीमा गतिरोध, महंगाई, बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों पर विपक्षी दलों द्वारा केंद्र सरकार का घेराव किया जा सकता हैं. कांग्रेस नेता के. सुरेश ने कहा कि उनकी पार्टी अडाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे को उठाना जारी रखेगी और सरकार से सवाल पूछेगी क्योंकि सत्र के पहले चरण में इस बारे में सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया था. इसमें मुख्य मुद्दा केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग का रहने की संभावना है. दरअसल ये विषय रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनके परिवार के खिलाफ जारी जांच को लेकर चर्चा में है. समाजवादी पार्टी, वाम दल और द्रमुक भी संघीय ढांचे पर आघात और संस्थाओं के कथित दुरूपयोग को लेकर विरोध जाहिर कर रहे हैं. सत्र के दौरान तृणमूल कांग्रेस एलआईसी (LIC), एसबीआई (SBI) के समक्ष संभावित खतरे, महंगाई, बेरोजगारी, केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग के मुद्दे को उठायेगी.

Vehicle Export Decline in Feb: फरवरी में 35% घटा टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और पैसेंजर व्हीकल का एक्सपोर्ट, SIAM ने बताई वजह

6 अप्रैल तक चलेगा बजट सत्र का दूसरा सेशन

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओब्रायन ने हाल ही में कहा था कि LIC से जुडे निवेश प्रभाव खतरे, महंगाई जैसे विषयों का आम लोगों के जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ता है और तृणमूल कांग्रेस इन विषयों को उठायेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गैर भाजपा शासित राज्यों की सरकारों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग के विषय को भी उठायेगी. गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी को हुई थी जिस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण दिया था. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा.

First published on: 12-03-2023 at 18:58 IST

TRENDING NOW

Business News