Opposition MPs protest on the first floor of the Parliament : सरकार और विपक्ष के टकराव की वजह से संसद में आज यानी मंगलवार को भी कोई कामकाज नहीं हो सका. विरोधी दल अडानी मामले की जांच साझा संसदीय समिति (JPC) से कराने की मांग पर अड़े हैं, तो सत्ताधारी बीजेपी की जिद है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जब तक ब्रिटेन में कही अपनी बातों के लिए माफी नहीं मांगेंगे, संसद में उन्हें बोलने नहीं देंगे. इस तनातनी के बीच विपक्षी सांसदों ने आज संसद भवन की पहली मंजिल पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तमाम विपक्षी दलों के सांसदों ने हिस्सा लिया. लेकिन ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अडानी मामले में जेपीसी की मांग करने वाले इस प्रदर्शन से किनारा कर लिया.
संसद भवन की पहली मंजिल पर प्रदर्शन
संसद भवन की पहली मंजिल पर प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसदों के हाथों में मौजूद तख्तियों पर सरकार विरोधी नारे नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने वहां एक विशाल बैनर भी लटका दिया, जिस पर अडानी मामले की जांच JPC से कराने की मांग दोहराई गई थी. इस धरने में कांग्रेस के अलावा डीएमके (DMK), लेफ्ट पार्टियों, भारत राष्ट्र समिति (BRS) और आम आदमी पार्टी समेत 17 विपक्षी दलों के सांसद शामिल हुए. उनके हाथों में मौजूद तख्तियों पर “मोदानी, हमें जेपीसी चाहिए” (Modani, we want JPC), “मोदी अडानी भाई-भाई, देश बेचकर खाई मलाई” जैसे नारे लिखे हुए थे.
बीजेपी नहीं चलने दे रही सदन : कांग्रेस
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि आज सुबह राज्यसभा के सभापति ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को बोलने की अनुमति दी. वह अपनी बात रखने के लिए उठे लेकिन BJP सांसदों ने नारेबाजी करके उन्हें बोलने नहीं दिया. इसके बाद सभापति ने राज्यसभा को स्थगित कर दिया. यदि मोदी सरकार का ऐसा व्यवहार रहा तो गतिरोध कैसे टूटेगा? वहीं कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि सारे विपक्षी दल पिछले हफ़्ते से JPC की मांग कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी की सरकार अडानी को बचाने के लिए सदन को स्थगित कर दिया. उन्होंने कहा कि हम झुकने वाले नहीं हैं, अडानी मामले का पर्दाफाश करके रहेंगे.
राहुल गांधी के सवालों से घबराई सरकार : कांग्रेस
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस मसले पर प्रेस को संबोधित करके सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा, “ये ड्रामा क्यों हो रहा है? ये ड्रामा इसलिए हो रहा है क्योंकि राहुल गांधी जी प्रधानमंत्री मोदी के दोस्त के कारनामों पर प्रधानमंत्री से जवाब मांग रहे हैं. और इस बात से घबराई भाजपा रोज ध्यान भटकाने का काम कर रही है.”
अडानी को बचाने के लिए संसद को बंधक बनाया : कांग्रेस
कांग्रेस ने ट्विटर के जरिए भी अडानी मामले को उठाते हुए संसद में जारी गतिरोध के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है, “मोदी सरकार से निवेदन है कि कृपया सदन को चलने दें, ताकि देश का नुकसान न हो. आप अडानी को बचाने के लिए लगातार सदन को बंधक बनाए हुए हैं. ये देशहित में नहीं है. JPC का गठन कीजिए ताकि अडानी महाघोटाले की जांच हो और सच्चाई सबके समाने आए. देश का सोचिए, दोस्त का नहीं.” दरअसल, संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च को शुरू होने के बाद से अब तक एक भी दिन कामकाज नहीं हो सका है. सत्ताधारी बीजेपी राहुल गांधी से माफी की मांग को लेकर सदन में हंगामा कर रही है, जबकि विपक्ष अडानी मामले की जांच के मसले पर नारेबाजी कर रहा है. कुल मिलाकर हालात ऐसे बन गए हैं कि संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही लगातार स्थगित करनी पड़ रही है .