Oscars 2023: आखिरकार ऑस्कर अवार्ड 2023 की घोषणा हो गई है और उम्मीदों के मुताबिक एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की एक्शन फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के गाने ‘Naatu Naatu’ ने ऑस्कर आवार्ड कब्जा जमाया है. ‘आरआरआर’ बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग केटेगरी में ऑस्कर आवार्ड जितने वाली पहली भारतीय फिल्म बनकर इतिहास रच दिया है. ‘Naatu Naatu’ गाने को एमएम कीरावनी ने कंपोज और चंद्रबोस ने लिखा है.
“यह हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण”
ऑस्कर अवार्ड जितने के बाद ‘Naatu Naatu’ गाने को लिखने वाले चंद्रबोस ने रविवार रात को एक बयान में कहा कि मैं कारपेंटर्स को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं और अब यहां मैं ऑस्कर के साथ हूं. मेरे और राजामौली के मन में केवल एक ही इच्छा थी कि ‘आरआरआर’ को जीतना है … यह हर भारतीय का गौरव का क्षण है.
Everything Everywhere All at Once ने जीते कई ऑस्कर अवार्ड्स
मल्टीवर्स ड्रामा फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ (Everything Everywhere All at Once) 95वें अकादमी पुरस्कारों में सबसे बड़ी विजेता के रूप में उभरी है, जिसने प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ पिक्चर ट्रॉफी के साथ-साथ अपनी स्टार कास्ट के लिए भी कई पुरस्कार भी जीते हैं. मिशेल योह (-Michelle Yeoh) सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की ट्रॉफी जीतने वाली पहली एशियाई महिला बनीं, जबकि ब्रेंडन फ्रेजर (Brendan Fraser) “द व्हेल” में एक अधिक वजन वाले प्रोफेसर के रूप में अपनी भूमिका के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार जीता.
विजेताओं की सूची-
- बेस्ट पिक्चर: “Everything Everywhere All at Once”
- बेस्ट डायरेक्टर: डेनियल क्वान और डेनियल शेइनर्ट (Everything Everywhere All at Once)
- बेस्ट ऐक्ट्रेस: मिशेल योह (Everything Everywhere All at Once)
- बेस्ट एक्टर : “द व्हेल” के लिए ब्रेंडन फ्रेजर
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: हुई क्वान (Everything Everywhere All at Once)
- बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग: Naatu Naatu (RRR)
- बेस्ट एनिमेटेड फीचर: “Guillermo del Toro’s Pinocchio”
- बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म: “ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट”