The 95th Academy Awards of Merit: फिल्मी जगत में सबसे बड़े अवार्ड ऑस्कर 2023 की सेरेमनी यानी 95वें अकादमी अवार्ड ऑफ मेरिट सेरेमनी शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. इस साल ऑस्कर सेरेमनी लॉस एंजलिस में स्थानीय समयानुसार 12 मार्च शाम 8 बजे शुरू होगा. ऑस्कर अवार्ड समारोह का प्रसारण कल 13 मार्च को आप भी देख सकेंगे. इस बार ऑस्कर 2023 अवार्ड के लिए भारत की ओर से एक सॉन्ग और दो डॉक्यूमेंट्री को तीन अलग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. जिनमें ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटेगरी में एसएस राजामौली (Film Director SS Rajamouli) के डायरेक्शन में बनी फिल्म RRR के गाने नाटु-नाटु (Naatu Naatu) शामिल है. ऑस्कर सेरेमनी का आयोजन लॉस एंजिल्स स्थित डॉल्बी थिएटर में किया जाना है.
Oscars 2023: कब और कहां देख सकेंगे ऑस्कर अवार्ड समारोह
ऑस्कर सेरेमनी भारतीय समय के अनुसार कल यानी सोमवार 13 मार्च तड़के 5:30 बजे शुरू होगा. अकादमी अवार्ड समारोड से पहले लगभग एक घंटे तक रेड कार्पेट सेरेमनी (Red Carpet Ceremony) का आयोजन होगा. इस शो की मेजबानी जिमी किमेल (Jimmy Kimmel) करेंगे. अपने देश में ऑस्कर सेरेमनी का प्रसारण कल सुबह आप Disney+ Hotstar पर लाइव देख सकते हैं.
95वें अकादमी अवार्ड सेरेमनी को YouTube, Facebook और Twitter जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है. इसके अलावा ये समारोह HULU Live TV, Direct TV, FUBO TV, और AT&T TV पर भी प्रसारित किया जा सकता है. इनमें से अधिकांश प्लेटफॉर्म पर आपको सब्सक्रिप्शन लेने पड़ सकते हैं.
भारतीयों के लिए इस वजह से खास है 2023 ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी
इस बार के ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी पर भारतीय फैन्स की निगाहें ज्यादा देखने को मिलेगी. विश्व स्तर पर भारतीय फिल्म RRR के गाने ‘Naatu Naatu’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. समारोह में कलाकार राहुल सिप्लिगुंज (Rahul Sipligunj) और काल भैरव (Kaala Bhairava) एमएम कीरावनी (MM Keeravani) द्वारा रचित ‘Naatu Naatu’ गाने की प्रस्तुति देते नजर आ सकते हैं.
इसके अलावा दो अन्य फीचर्स को भी ऑस्कर अवार्ड के लिए भारत की ओर से बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में सौनक सेन (Shaunak Sen) की ऑल दैट ब्रीद्स (All That Breathes) और बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में द एलिफेंट विस्परर्स (The Elephant Whisperers) को नॉमिनेट किया गया था. आस्कर के बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में कार्तिकी गोंसाल्विस (Kartiki Gonsalves) के डायरेक्शन में बनी तमिल कंटेंट The Elephant Whisperers ने नामांकन हासिल किया.
ऑस्कर 2023 सेरेमनी में मुख्य आकर्षण के केंद्र में बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी होंगी, जिन्हें तमाम ए-लिस्ट सेलिब्रेटिज (A-list celebrities) के एक ग्रुप के साथ हाल ही में ऑस्कर प्रेजेंटर के रूप में घोषित किया गया. इसकी जानकारी खुद दीपिका ने सोशल मीडिया पर ऑस्कर हैशटैग के साथ साझा की थी.