scorecardresearch

Armed Force Vacancy: तीनों सेनाओं में 1.55 लाख पद खाली, आर्मी में सबसे ज्यादा जवानों की कमी, संसद में सरकार ने दी जानकारी

Armed Forces Vacant Seats: केंद्र सरकार ने राज्यसभा में सोमवार को बताया कि आर्मी में 1.36 लाख जवानों की कमी है. 12,428 पद नेवी में और एयरफोर्स में 7,031 पद खाली हैं.

Armed Force Vacancy
Armed Force Vacancy: सरकार ने बताया कि अकेले इंडियन आर्मी में 1.36 लाख जवानों की कमी है.

PM Narendra Modi Govt said Over 1.55 lakh posts vacant in three armed forces, maximum in Army: देश की तीनों सेनाओं में 1.55 लाख पद खाली हैं. अकेले इंडियन आर्मी में सबसे अधिक पद खाली हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई वाली सरकार ने राज्यसभा में सोमवार को यह जानकारी दी है. सरकार ने बताया कि अकेले इंडियन आर्मी में 1.36 लाख जवानों की कमी है.

आर्मी में सबसे ज्यादा जवानों की कमी

आर्मी में 1.36 लाख जवानों की कमी की जानकारी देते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने राज्यसभा में कहा कि आर्मी मेडिकल कोर और आर्मी डेंटल कोर में 8,129 पद मेडिकल ऑफिसर्स के पद खाली है. उन्होंने कहा कि मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) में 509 पद खाली हैं. जेसीओ (JCOs) और अन्य रैंक के 1,27,673 पद भी खाली हैं.

इसके अलावा सेना द्वारा सिविलियन कर्मचारियों के लिए ग्रुप A के 252 पद, ग्रुप B में 2,549 पद और ग्रुप C के 35,368 पद खाली हैं.

Best Upcoming SUVs in India: इस साल बाजार में आएंगी ये टॉप 5 SUV, Maruti Fronx से लेकर Seltos फेसलिफ्ट तक शामिल

12,428 पद इंडियन नेवी में खाली

नौसेना यानी इंडियन नेवी में 12,428 पद खाली हैं. उच्च सदन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नेवी में 1,653 अधिकारियों, 29 मेडिकल और डेंटल ऑफिसर्स और 10,746 नाविकों की कमी है. सदन को उन्होंने बताया कि सिविलियन कर्मचारियों के लिए ग्रुप ए के 165, ग्रुप बी में 4207 और ग्रुप सी के 6,156 पद खाली हैं.

एयरफोर्स में 7,031 जवानों की कमी

भारतीय वायुसेना यानी इंडियन एयरफोर्स में 7,031 जवानों की कमी है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि एयरफोर्स में 721 अधिकारियों के पद, 16 मेडिकल ऑफिसर्स, 4,734 एयरमैन और मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड में 113 एयरमैन के पद खाली हैं. इसके आलावा कार्यरत नागरिकों में ग्रुप ए के 22 पद, ग्रुप बी में 1303 पद और ग्रुप सी में 5531 कर्मियों की कमी है.

Aadhaar-PAN Link Last Date Extented: पैन कार्ड और आधार को लिंक करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, 30 जून है नई डेडलाइन

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सोमवार को राज्यसभा में दिए लिखित जवाब में बताया कि सशस्त्र बलों के कर्मियों की कमी और इसके लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति के उपायों की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है. संसद में उन्होंने बताया कि खाली पदों को भरने और युवाओं को इस सर्विस में आने के लिए कई उपाय अपनाए गए हैं.

रक्षा राज्य मंत्री भट्ट ने कहा कि उम्मीदवार के लिए अनुकूल भर्ती प्रक्रिया हो, पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए शार्ट सर्विस कमीशन के अधिकारियों को परमानेंट कमीशन देने, एनडीए के जरिए महिलाओं की एंट्री की प्रक्रिया चल रही है. युवाओं को इस सर्विस में आने के लिए और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्टर बनाए जाने संबंधी कई कदम उठाए गए हैं.

First published on: 28-03-2023 at 19:39 IST

TRENDING NOW

Business News