Netizens react as TV screen at Patna Station Plays Porn Clip: जरा सोचिए आप अपनी फैमिली के साथ हों अचानक पास किसी के स्मार्टफोन पर अश्लील वीडियो चलना शुरू हो जाए! दरअसल इसी रविवार को बिहार की राजधानी पटना रेलवे स्टेशन पर कुछ ऐसा ही हुआ जिससे वहां मौजूद लोगों को बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. बीते दिन सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर पटना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन यात्रियों के इन्फार्मेंशन के लिए लगे टीवी स्क्रीन पर पॉर्न वीडियो चलने लगा. यह अश्लील वीडियो लगभग 3 मिनट तक चलता रहा. स्टेशन पर मौजूद यात्री शर्म के मारे सिर झुका लिये. एक रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी मिली. मामले की जानकारी जब नेटिजन्स के पास पहुंची तो देखिए उन्होंने क्या प्रतिक्रिया दी.
रेलवे ने विज्ञापन एजेंसी पर की कड़ी कार्रवाई
पटना रेलवे स्टेशन के इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. मौके पर मौजूद यात्रियों ने मामले की शिकायत गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) से की. बताया जा रहा है कि स्टेशन पर लगे टेलीविजन स्क्रीन पर विज्ञापन प्रसारित करने के लिए जिम्मेदार दत्ता कम्युनिकेशन एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. रेलवे ने कोलकाता की दत्ता कम्युनिकेशन एजेंसी को काली सूची में डाल दिया है. साथ ही कार्रवाई करते हुए दोषी फर्म पर जुर्माना भी लगाया है. कथित तौर पर रेलवे ने कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर दिया है.
सोशल मीडिया पर संबंधित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट यूजर का हुजुम उमड़ पड़ा. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगे. कुछ ही देर में ट्विटर पर हैशटेग पटना जंक्शन (#PatnaJunction) ट्रेंड करने लगा है. कई लोग यह ट्रेंड देख आशा और उम्मीद से भर गए बाद में देखा तो काफी निराश हुए.
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया
एक यूजर सोशल मीडिया पर लिखा कि अभी पटना जंक्शन को ट्रेंड करते देखा और सोचा कि यह रेलवे पुनर्विकास परियोजना के बारे में अच्छी खबर हो सकती है, मगर अफसोस कि यह सब इसलिए हुआ क्योंकि पटना रेलवे स्टेशन के टीवी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चल रहा था.
दूसरे नेटिजन ने लिखा कि पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन को मिला नया आकर्षण. ’50 शेड्स ऑफ रेलवे’. चिंता न करें, यह आधिकारिक अपग्रेड नहीं है, लेकिन यह निश्चित रूप से बहुत ही सुर्खियों में बना हुआ है.
एक अन्य नेटीजन ने लिखा कि कुछ साल पहले दिल्ली के राजीव चौक पर ऐसा हुआ था. अब पटना जंक्शन पर विज्ञापन और जानकारी के लिए लगे टीवी स्क्रीन पर अचानक अश्लील वीडियो चलने लगी. इस शर्मनाक घटना के लिए जिम्मेदार एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज की जा चुकी है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, दानापुर में एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि बिहार के हाजीपुर जिले में पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय है. घटना की सूचना इस रेलवे मुख्यालय को दी गई. आरपीएफ निरीक्षक सुशील कुमार के अनुसार घटना उस समय हुई जब दानापुर मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार निरीक्षण के लिए स्टेशन में प्रवेश कर रहे थे.