Rahul Gandhi calls BJP allegation of wiping his nose on Mallikarjun Kharge’s back ‘utter nonsense’: बीजेपी के नेता और उनकी सोशल मीडिया टीम के लोग कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला करने का कोई मौका नहीं चूकते, यह सभी जानते हैं. राहुल गांधी पर होने वाले इन हमलों का जवाब आमतौर पर कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के लोग या प्रवक्ता देते हैं. लेकिन हाल ही में बीजेपी ने कांग्रेस सांसद पर एक ऐसा आरोप लगाया, जिसका जिक्र खुद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से करते हुए इसे ‘बकवास’ (utter nonsense) बता दिया. राहुल गांधी और खड़गे के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो सामने आया है.
राहुल गांधी और खड़गे का दिलचस्प वीडियो
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी इस वीडियो में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सीढ़ियों से नीचे उतरकर इंतजार कर रही हैं, जबकि मल्लिकार्जुन खड़गे सीढ़िया उतर रहे हैं. उनके पीछे राहुल गांधी भी हैं, जो बुजुर्ग खड़गे की बांह पकड़कर उन्हें सीढ़ी उतरने में मदद करते नजर आते हैं. नीचे उतरने के बाद सोनिया पीछे खड़ी रह जाती हैं, जबकि राहुल गांधी खड़गे का हाथ पकड़कर थोड़ा आगे आ जाते हैं. इसी दौरान राहुल गांधी हंसते हुए कांग्रेस अध्यक्ष से कहते हैं, “अगर मैं आपको छूता हूं तो वे कहते हैं कि मैं आपकी पीठ पर अपनी नाक पोछ रहा हूं. क्या बकवास है. क्या आपने वो देखा है? मैं आपकी मदद कर रहा था और वे कह रहे हैं कि मैं आप पर अपनी नाक पोछ रहा हूं.” इस पर खड़गे हैरानी जाहिर करते हुए अपना हाथ ऊपर करते हैं. आसपास मौजूद कांग्रेस नेता भी इस बात पर हंसते नजर आते हैं.
Also read : #Surpnakha: राहुल गांधी की सजा के बाद क्यों ट्रेंड में आया सूर्पनखा, क्या है पूरा मामला
किस आरोप का जिक्र कर रहे हैं राहुल गांधी?
दरअसल कुछ दिन पहले संसद के बजट सत्र के दौरान लिया गया एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे संसद भवन से बाहर निकलकर शायद अपनी कार के इंतजार में खड़े हैं.. तभी राहुल गांधी उनसे पूछते हैं कि उन्हें कहां जाना है…और फिर उन्हें अपनी कार से घर छोड़ने की पेशकश करते हैं. इसके बाद दोनों राहुल गांधी की कार से एक साथ चले जाते हैं. इसी वीडियो के एक हिस्से में राहुल गांधी खड़गे की पीठ को छूकर उनसे कुछ बोलते नजर आ रहे हैं. बीजेपी ने इसी हिस्से की एक छोटी क्लिप स्लो मोशन में करके शेयर की और आरोप लगाया कि दरअसल राहुल गांधी खड़गे की पीठ पर अपनी नाक पोछ रहे हैं. बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने इस स्लो मोशन वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, “दुर्भाग्य से यह वीडियो दिखाता है कि खड़गे जैसे वरिष्ठ नेताओं के बारे में गांधी परिवार के लोग क्या सोचते हैं. यह बात बेहद निंदनीय है कि राहुल गांधी उन्हें अपने टिश्यू पेपर की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं! कर्नाटक के एक बेटे के इस अपमान को माफ नहीं किया जा सकता.”
कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग का पलटवार
बीजेपी ने ट्विटर पर यह आरोप 18 मार्च को लगाया था, जिसका जवाब कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने उसी दिन दे दिया था. पार्टी के सोशल मीडिया और डिजिटल कम्यूनिकेशन विभाग के नेशनल कोऑर्डिनेटर नितिन अग्रवाल ने बीजेपी के ट्विटर पर रिप्लाई करते हुए वो पूरी क्लिप शेयर की, जिसमें राहुल गांधी खड़गे को अपनी कार में घर छोड़ने का ऑफर करते और फिर उनके साथ कार में बैठकर जाते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए उसके तीन बड़े नेताओं – पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की एक वीडियो क्लिप भी शेयर कर दी. जिसमें अमित शाह कथित तौर पर जेपी नड्डा को हाथ खींचकर किनारे करते दिख रहे हैं. वीडियो के ऊपर लिखा है “फर्क साफ है.” दोनों वीडियो को एक साथ शेयर करते हुए नितिन अग्रवाल ने लिखा, “पूरी क्लिप देखिए. राहुल गांधी ने खड़गे जी को उनके घर तक छोड़ने की पेशकश की. 40% कमीशन वाली सरकार के पास कैंपेन करने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है, तो उन्होंने हमेशा की तरह झूठा प्रचार शुरू कर दिया है.”
चुनावी माहौल में मुद्दों की तलाश!
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं. जाहिर है, इस चुनावी माहौल में बीजेपी ऐसा कोई भी मुद्दा भुनाने की फिराक में है, जिससे उसे चुनावी फायदा मिलने की उम्मीद हो सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक के रहने वाले हैं. लिहाजा बीजेपी को लगा होगा कि राहुल गांधी के हाथों कर्नाटक के बेटे का अपमान होने का आरोप चुनाव में काम आ सकता है. लेकिन इस बार कांग्रेस ने भी बीजेपी के इस हमले का जवाब देने में मुस्तैदी दिखाई है.