scorecardresearch

Rahul disqualification: दिग्विजय सिंह ने कहा-राहुल गांधी करेंगे पूरे देश का दौरा, संसद में नहीं बोलने दिया तो क्या हुआ, हम घर-घर जाएंगे

Digvijaya Singh: राहुल गांधी के खिलाफ आए फैसले के बाद दिग्विजय सिंह ने दिया ‘लड़ेंगे और जीतेंगे का नारा’, कहा-पूरे देश का दौरा करके मोदी सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे राहुल गांधी.

Rahul Gandhi, Digvijaya Singh, दिग्विजय सिंह, Mallikarjun Kharge, BJP allegation, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष, बीजेपी, नरेंद्र मोदी, Narendra Modi, Congress President, Defamation Case, Modi Surname Case
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक दिग्विजय सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी अब पूरे देश का दौरा करके मोदी सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे. (Screenshot of Video Shared by Congress)

Rahul Gandhi will tour whole India says Digvijaya Singh after disqualification: “राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई तो क्या हुआ? घर थोड़े ही न बैठेंगे. राहुल गांधी लड़ेंगे और जीतेंगे. पूरे देश का दौरा करके मोदी सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे.” कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने के बाद यह ललकार भरा एलान पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने किया है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का ये कहना इसलिए भी मायने रखता है, क्योंकि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मुख्य आर्किटेक्ट वही माने जाते हैं.

विदेशों में जमा काला धन वापस लाओ या गद्दी छोड़ो : दिग्विजय सिंह

राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने के बाद अपनी शुरुआती प्रतिक्रिया में दिग्विजय सिंह ने कहा, “जैसी भाजपा, संघ, मोदी जी से उम्मीद थी, मोदी अदाणी संबंधों पर वे राहुल गांधी जी को संसद में अपनी बात कहने का मौका नहीं देंगे, वही हुआ. राहुल जी के 4 साल पुराने बयान पर उनकी संसद की सदस्यता समाप्त कर दी. लोकतंत्र के मंदिर में नहीं बोलने दोगे तो जनता की अदालत में जाएंगे. घर थोड़े ही ना बैठेंगे. राहुल गांधी पूरे देश में दौरा करेंगे. मोदी सरकार के भ्रष्टाचार और उनके चहेते ख़रबपति लोगों के संबंधों को उजागर करेंगे. मोदी जी विदेशों में जमा काला धन वापस लाओ या गद्दी छोड़ो. लड़ेंगे और जीतेंगे.”

मोदी जी डरते क्यों हैं : दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “किस बात का डर है राहुल गांधी जी से, आखिर मोदी जी क्यों डरते हैं! संसद नहीं चलने दी. राहुल जी ने जितनी बातें हिंडनबर्ग रिपोर्ट और मोदी-अडानी जी के संबंधों के बारे में कही थीं, पूरे संसद की कार्यवाही से उन्हें हटा दिया गया. क्यों हटा दिया गया? किस बात का डर है? मोदी जी क्यों डरते हैं? मोदी जी की ज़ुबान से आज तक इस विषय पर एक शब्द नहीं निकला.”

संसद में बोलने नहीं देंगे तो जनता के बीच जाएंगे : दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार हमें पीएम मोदी और अडानी के संबंधों पर संसद में चर्चा नहीं करने दे रही, तो कोई बात नहीं. हम इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे और घर-घर जाकर कैंपेन चलाएंगे. उन्होंने कहा, “संसद में चर्चा नहीं होने दे रहे हैं. आखिर कब तक रोकिएगा? आप संसद में नहीं बोलने देंगे न? मत बोलने दीजिए. जनता के बीच में जाने से रोकेंगे? वहां भी हम पर केस लगाएंगे? वहां पर भी हम पर झूठे प्रकरण बनाएंगे? बनाइए. कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता घर-घर जाएगा और अपनी बात दृढ़ता से जनता तक पहुंचाएंगे. जितने हम पर मुकदमे बनाने हैं, बना लो.”

Also read : Rahul Gandhi disqualified : राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त, कांग्रेस ने कहा-संसद से सड़क तक लड़ेंगे

सत्य की जीत होगी : दिग्विजय सिंह

अपने जुझारू तेवरों के लिए मशहूर दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, “राहुल जी, ग़रीब की लड़ाई लड़ते रहिए. सत्य की ही विजय होगी. हम सब आपके साथ हैं.” उन्होंने यह टिप्पणी राहुल गांधी के उस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए की है, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने सत्य और अहिंसा पर महात्मा गांधी के इस उद्धरण को शेयर किया है, “मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन.”

Also read : जब कांग्रेस अध्यक्ष से बोले राहुल गांधी, क्या बकवास है! क्यों आई ऐसा कहने की नौबत?

राहुल गांधी के खिलाफ क्या हुआ है फैसला

गुजरात के सूरत के मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में 2 साल की जेल की सजा सुनाई है. यह इस तरह के केस में सुनाई जाने वाली अधिकतम सजा है. राहुल गांधी के जिस बयान को इस मामले का आधार बनाया गया है, वो उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के कोलार में दिया था. अपने चुनावी भाषण में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भारत में भ्रष्टाचार करके देश छोड़कर भागने वाले नीरव मोदी और ललित मोदी पर भी निशाना साधा था. इसी स्पीच में राहुल यह भी बोल गए कि आखिर तमाम चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों निकलता है? राहुल के इसी बयान को आधार बनाकर गुजरात के बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने सूरत में मानहानि का फौजदारी मुकदमा दायर किया, जिसमें मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को राहुल को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई. इसके बाद शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी करके राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म कर दी. कांग्रेस का कहना है कि मजिस्ट्रेट के फैसले में कई खामियां हैं, जिन्हें ऊपरी अदालतों में चुनौती दी जाएगी.

First published on: 24-03-2023 at 17:36 IST

TRENDING NOW

Business News