Railway Confirm Ticket Transfer: ट्रेन से सफर के लिए आप ने पहले से ही टिकट बुक करा रखी है. लेकिन जिस दिन ट्रेन यात्रा के लिए आप ने कन्फर्म टिकट ली थी उस दिन किसी कारणवश नहीं जा पा रहे हैं तो ऐसे में ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि रेलवे ने कन्फर्म टिकट खरीदे यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. अब यात्री अपने घर के सदस्यों- भाई, बहन, पिता, माता, पति, पत्नी, बेटा और बेटी के नाम टिकट ट्रांसफर करा सकेंगे. वेस्टर्न रेलवे ने ट्विटर के जरिए इसी शुक्रवार को करीब शाम 5 बजे यह जानकारी दी है.
रेलवे ने कन्फर्म टिकट ट्रांसफर कराने की दी सुविधा
शुक्रवार 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई बालीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ की तर्ज पर रेलवे ने एक पोस्टर ट्विटर पर शेयर की है. रिजर्वेशन टिकट के जैसे फोटो का इस्तेमाल करके रेलवे ने पोस्टर पर बड़े अक्षरों में टैगलाइन ‘किसी का टिकट किसी का सफर’ छपवाया है. रेलवे ने डिस्क्रिप्शन में बताया है कि रेल यात्री अब अपनी कन्फर्म टिकट को फौरन अपने फैमिली मेंबर के नाम ट्रांसफर कर सकेंगे बशर्ते इसके लिए उन्हें संबंधित स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेन के निर्धारित समय से 24 घंटे पहले एक रिक्वेस्ट रेलवे टिकट काउंटर पर जाकर रिक्वेस्ट करना होगा. परिवार के सदस्यों के नाम रिजर्वेशन टिकट ट्रांसफर कराने की सुविधा काउंटर टिकट और ऑनलाइन कन्फर्म टिकट, दोनों के लिए लागू है. ऑनलाइन माध्यम से खरीदे गए टिकट की मौजूदा स्थिति कन्फर्म होने की स्थिति में यात्री अपने फैमिली मेंबर के नाम उसे ट्रांसफर करा सकेंगे.
ऐसे करा सकेंगे अपना कन्फर्म टिकट ट्रांसफर
- वेस्टर्न रेलवे ने संबंधित पोस्टर के कैप्शन में बताया है कि रिजर्व टिकट को ट्रांसफर कराने के लिए यात्री को अपने नजदीकी पीआरएस काउंटर से संपर्क करना होगा.
- टिकट ट्रांसफर कराने के लिए ट्रेन के स्टेशन से छुटने से 24 घंटे पहले पीआरएस काउंटर के मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक के पास रिक्वेस्ट संबंधी कागजी कार्रवाई करना होगा.
- यात्री अपनी कन्फर्म टिकट अपने परिवार के जिस किसी मेंबर के नाम ट्रांसफर कराना चाहता है उसके जरूरी दस्तावेजों को कलेक्ट कर लें.
- वेस्टर्न रेलवे के ट्वीट के मुताबिक परिवार के जिस सदस्य का नाम कन्फर्म टिकट ट्रांसफर करना हैं उसकी और अपनी दोनों की वैलिड आईडी कार्ड, ब्लड रिलेशन की पुष्टि के लिए जरूरी सर्टिफिकेट और कन्फर्म टिकट की कॉफी साथ लेकर रेलवे के नजदीकी पीआरएस काउंटर पर जानकर रिक्वेस्ट संबंधी कार्रवाई पूरी करें. याद रहे ऑनलाइन टिकट कन्फर्म होने की स्थिति में ही यात्री इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे और इसके लिए उन्हें कन्फर्म टिकट की कॉफी उपलब्ध करानी होगी.