RBI banned Musiri Urban Co-Operative Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को तमिलनाडु स्थित मुसिरी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (Musiri Urban Co-Operative Bank) पर वित्तीय स्थिति बिगड़ने के कारण कई प्रतिबंध लगाए हैं. इन प्रतिबंधों में पैसा निकालने पर 5,000 रुपये की सीमा लगाया जाना शामिल है. रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा है कि सहकारी बैंक पर प्रतिबंध तीन मार्च को कारोबार बंद होने से छह महीने तक लागू रहेगा. इस दौरान इसकी समीक्षा की जाएगी.
टाटा मोटर्स की ऐतिहासिक उपलब्धि, 50 लाख कारों को बनाने का आंकड़ा किया पार, कंपनी का क्या है कहना?
रिजर्व ने क्या है?
रिजर्व बैंक के अनुसार मुसिरी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक अब आरबीआई की मंजूरी के बिना कर्ज नहीं दे सकता है. इसके अलावा न कोई इसमें निवेश कर सकता है और न ही कोई भुगतान कर सकता है. बैंक अन्य चीजों के अलावा अपनी किसी भी संपत्ति का निपटारा भी नहीं कर सकता है. रिजर्व बैंक ने कहा कि विशेष रूप से सभी सेविंग बैंक या करेंट एकाउंट या डिपॉजिटर के किसी अन्य खाते में कुल शेष राशि के 5,000 रुपये से अधिक राशि के निकासी करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.
अप्रैल में बदल जाएगा सोना खरीदने का नियम, क्या हुआ है बदलाव?
बैंकिंग लाइसेंस नहीं हुआ है रद्द
रिजर्व बैंक ने कहा कि इन निर्देशों को बैंकिंग लाइसेंस रद्द करने के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. आरबीआई का कहना है कि बैंक अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार होने तक प्रतिबंधों के साथ बैंकिंग व्यवसाय करना जारी रखेगा. उसने कहा कि यह परिस्थितियों के आधार पर निर्देशों में संशोधन पर विचार कर सकता है.