scorecardresearch

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की बुकिंग आज से शुरू, ऐसे खरीद सकेंगे टिकट

Salman Khan’s Film ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ Booking Opens: सलमान कान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ सिनेमाघरों में 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.

Salman Film advance booking open
Salman Upcoming Film Advance Booking Begins: आज से सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' की टिकट बुकिंग शुरू हो गई है.

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की टिकट बिक्री शुरू हो चुकी है. सलमान खान ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए मंगलवार को यह जानकारी दी. फिल्म इंडस्ट्री में भाई जान के नाम से मशहूर सलमान ने एलान कर कहा कि दर्शक उनकी आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान की टिकट रिलीज होने से पहले खरीद सकते हैं.

ऐसे खरीद सकेंगे एडवांस टिकट

पापुलर माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म की टिकट बुकिंग के लिए दो लिंक भी साझा किए हैं. दर्शन इन लिंक की मदद से उसकी फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होने से पहले एडवांस में बुकिंग कर सकते हैं. खान ने बुक माई शो और पेटीएम प्लेटफार्म लिंक शेयर किए हैं. फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस में टिकट बुकिंग बुक माई शो और पेटीएम दोनों ऐप के माध्यम से भी कर सकते हैं.

Advance booking is now open for #KisiKaBhaiKisiKiJaanGrab your tickets now! See you in theatres on April 21st.Book Tickets Now On:BMS- https://t.co/BpatoTQNOZPaytm – https://t.co/DjOAhTufsf pic.twitter.com/YshO5wRJPS— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 18, 2023

मुंबई में खुला ऐपल का पहला रिटेल स्टोर, टिम कुक ने ग्राहकों के साथ खिंचवाई सेल्फी, क्या है इसमें खास?

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान 57 साल के हो चुके हैं. उन्होंने ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की टिकट बुकिंग संबंधी जानकारी दी है. अपने पोस्ट उन्होंने लिखा है कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. उन्होंने अपने फैन्स से फौरन टिकट खरीदने की अपील की है. इसी पोस्ट में वह 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में मिलने की बात भी कर रहे हैं.

View this post on Instagram A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

फिल्म में ये कलाकार आएंगे नजर

‘सलमान खान फिल्म’ (SKF) प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा, तेलुगु अभिनेता वेंकटेश, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी नजर आएंगे.

First published on: 18-04-2023 at 13:37 IST

TRENDING NOW

Business News