बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की टिकट बिक्री शुरू हो चुकी है. सलमान खान ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए मंगलवार को यह जानकारी दी. फिल्म इंडस्ट्री में भाई जान के नाम से मशहूर सलमान ने एलान कर कहा कि दर्शक उनकी आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान की टिकट रिलीज होने से पहले खरीद सकते हैं.
ऐसे खरीद सकेंगे एडवांस टिकट
पापुलर माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म की टिकट बुकिंग के लिए दो लिंक भी साझा किए हैं. दर्शन इन लिंक की मदद से उसकी फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होने से पहले एडवांस में बुकिंग कर सकते हैं. खान ने बुक माई शो और पेटीएम प्लेटफार्म लिंक शेयर किए हैं. फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस में टिकट बुकिंग बुक माई शो और पेटीएम दोनों ऐप के माध्यम से भी कर सकते हैं.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान 57 साल के हो चुके हैं. उन्होंने ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की टिकट बुकिंग संबंधी जानकारी दी है. अपने पोस्ट उन्होंने लिखा है कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. उन्होंने अपने फैन्स से फौरन टिकट खरीदने की अपील की है. इसी पोस्ट में वह 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में मिलने की बात भी कर रहे हैं.
फिल्म में ये कलाकार आएंगे नजर
‘सलमान खान फिल्म’ (SKF) प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा, तेलुगु अभिनेता वेंकटेश, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी नजर आएंगे.