scorecardresearch

2,000 रुपये का नोट बदलने के लिए किसी फॉर्म या आईडी कार्ड की जरूरत नहीं, SBI ने और क्या कहा? चेक डिटेल

देश के सबसे बड़े एसबीआई ने रविवार को बताया कि 2,000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए किसी फॉर्म या पहचान पत्र की जरूरत नहीं है.

Rs-2000-note
सेंट्रल बैंक आरबीआई ने इन नोटों को किसी भी बैंक शाखा में 23 मई से 30 सितंबर के बीच बदलने की बात भी की. (IE File Photo)

No ID proof, Requisition Slip Needed to Exchange Rs 2,000 Notes says SBI: देश के सबसे बड़े एसबीआई ने रविवार को बताया कि 2,000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए किसी फॉर्म या पहचान पत्र की जरूरत नहीं है. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2,000 रुपये के नोट चलन से वापस लिये जाने का एलान किया. इसके साथ ही सेंट्रल बैंक आरबीआई ने इन नोटों को किसी भी बैंक शाखा में 23 मई से 30 सितंबर के बीच बदलने की बात भी की.

नोटों को बैंक खाते में जमा करने की कोई सीमा नहीं

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने सभी स्थानीय प्रधान कार्यालयों के मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिखकर कहा है कि आम जनता को एक बार में कुल 20,000 रुपये तक के 2,000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए किसी फॉर्म की जरूरत नहीं होगी. ऐसे नोटों को अपने खाते में जमा करने के लिए रिजर्व बैंक ने कोई सीमा नहीं तय की है. इसके लिए ‘अपने ग्राहक को जानो’ (केवाईसी) मानदंडों और अन्य लागू वैधानिक आवश्यकताओं को पूरा करना होगा.

Royal Enfield EV: चेन्नई में बन रही रॉयल एनफील्ड की प्रीमियम ई-बाइक, FY24 में कंपनी इन प्रोडक्ट के डेवलपमेंट पर खर्च करेगी 1,000 करोड़

नोट बदलने के लिए एक से अधिक बार कतार में खड़ा हो सकेंगे करेंसीहोल्डर: सूत्र

बैंक ने 20 मई के पत्र में कहा कि एक्सचेंज के समय कोई पहचान प्रमाण प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं है. एसबीआई ने अपने स्थानीय प्रधान कार्यालयों को जनता के लिए सभी तरह के सहयोग की व्यवस्था करने को कहा है. सूत्रों के मुताबिक 2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए कोई कितनी भी बार कतार में खड़ा हो सकता है. नोट बदलने की सुविधा 23 मई से उपलब्ध है, लेकिन कई ग्राहक शनिवार को 2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए अपनी शाखाओं में पहुंचे, जिन्हें समझाकर वापस भेज दिया गया.

आरबीआई ने शुक्रवार को 2,000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी. इन नोटों को बैंक खातों में जमा करने या बदलने के लिए जनता को 30 सितंबर तक का समय दिया गया. हालांकि, 2000 रुपये का नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बना रहेगा. नवंबर, 2016 की नोटबंदी में 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों को रातोंरात अमान्य कर दिया गया था.

First published on: 21-05-2023 at 16:25 IST

TRENDING NOW

Business News