Kailash Mansarovar: इन शिवभक्तों को सरकार दे रही 1 लाख रुपये, क्या आप भी हैं पात्र?

Jun 15, 2025, 11:07 PM
Photo Credit : fb/KMYatra

शिवभक्तों को मिलेग1 1 लाख रुपये

कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी करने वाले श्रद्धालुओं को 1 लाख रुपये की मदद मिलेगी. इसके लिए उन्हें यात्रा के बाद ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आगे पूरी डिटेल देखें.

Photo Credit : FB/KMYatra

शिवभक्तों के लिए अहम है यात्रा

कैलाश मानसरोवर यात्रा धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. भारत सरकार का विदेश मंत्रालय हर साल जून-सितंबर में यह यात्रा दो रास्तों - लिपुलेख (उत्तराखंड) और नाथु ला (सिक्किम) - से कराता है.

Photo Credit : fb/KMYatra

श्रद्धालुओं का पहला जत्था हुआ रवाना

कैलाश मानसरोवर यात्रा 5 साल के लंबे अंतराल के बाद फिर से शुरू हुई है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन से आज सराकरी आधिकारी समेत 35 यात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ.

Photo Credit : X/@dm_ghaziabad

सिक्किम में 4 दिन रुकेंगे यात्री

पहले जत्थे में शामिल यात्रियों को ऊचाई और मौसम के अनुकूल तैयार करने के लिए सिक्किम में 4 दिन रोका जाएगा. राजधानी गंगतोक से 45-55 किमी दूर व चीन बार्डर के नजदीक उन्हें 15वें मील, सेराथांग साइट्स पर यात्रा के बारे में जानकारी और अन्य चीजें दी जाएगी.

Photo Credit : Google Map

कितने दिनों में लौटेंगे यात्री

4 दिन रुकने के बाद 20 जून को नाथु ला पास (चीन प्रवेश द्वार) से कैलाश मानसरोवर की रुख करेंगे. इस रूट से यात्रा अगले 11-12 दिन में पूरी हो जाएगी. यानी पहले जत्थे 2 जलाई तक दिल्ली पहुंचने का अनुमान है. रूट 2 से यात्रा करीब 21 दिन में पूरी हो जाती है.

Photo Credit : kmy.gov.in

सिक्किम के रस्ते कितना आता है खर्च

गाजियाबाद से सिक्किम के रास्ते नाथु ला पास के जरिए कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी करनें में प्रति यात्री करीब 2.83 लाख रुपये खर्च बताई गई है.

Photo Credit : FB//KMYatra

कैसे मिलेगा 1 लाख रुपये

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यूपी सरकार ने 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. यात्रा पूरी कर लौटने वाले शिवभक्तों को जरूरी डाक्युमेंट्स के साथ अप्लाई करना होगा.

Photo Credit : fb/KMYatra

सरकार किसे देगी मदद

योगी सरकार कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी करने वाले यूपी निवासियों को 1 लाख रुपये की सहायता देगी. इसके लिए 26 अप्रैल से 13 मई के बीच रजिस्ट्रेशन कर यात्रा पूरी करने वाले ही पात्र होंगे.

Photo Credit : FB/KMYatra

यात्रा के बाद करना होगा अप्लाई

कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी करने वाले यूपी के श्रद्धालुओं को 1 लाख रुपये की सहायता राशि पाने के लिए यात्रा के 90 दिनों के भीतर विभाग की वेबसाइट पर जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

Photo Credit : FB/KMYatra