scorecardresearch

Smart Cities Mission: अगले महीने से बनारस, आगरा और भोपाल समेत ये शहर कहलाएंगे स्मार्ट सिटी, 1 लाख करोड़ खर्च

Smart Cities Mission: जिन 22 शहरों में स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत सभी परियोजनाएं पूरी होंगी, वे भोपाल, इंदौर, आगरा, वाराणसी, भुवनेश्वर, चेन्नई, कोयम्बटूर, इरोड, रांची, सलेम, सूरत, उदयपुर आदि हैं.

1-121
Smart Cities Mission: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की एक प्रमुख परियोजना है. इसे 25 जून, 2015 को लॉन्च किया गया था.

Smart Cities Mission: सरकार के महत्वकांक्षी स्मार्ट सिटीज मिशन (Smart Cities Mission) से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है. बनारस, आगरा और भोपाल समेत कुल 22 शहर अगले महीने तक इस योजना के तहत तैयार हो जाएंगे. सभी परियोजनाओं के पूरा होने से, इन शहरों में रहने वाले नागरिकों को कई तरह की सुविधाएं मिलने लगेंगी. वर्तमान में इन 22 शहरों में परियोजनाएं एडवांस स्टेज में हैं. फिलहाल 6 मार्च 2023 तक 1,02,803 करोड़ रुपये की 7,799 परियोजनाओं में से कुल 5,399 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि 77,537 करोड़ रुपये की 2,400 परियोजनाओं पर काम जोरों पर चल रहा है.

गर्मी की छुट्टियों में ले सकते हैं वाइल्ड लाइफ का मजा, कम बजट में भी कर सकते हैं इन जगहों की सैर

इन शहरों का है लिस्ट है नाम

जिन 22 शहरों में स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत सभी परियोजनाएं पूरी होंगी, वे भोपाल, इंदौर, आगरा, वाराणसी, भुवनेश्वर, चेन्नई, कोयम्बटूर, इरोड, रांची, सलेम, सूरत, उदयपुर, विशाखापत्तनम, अहमदाबाद, काकीनाडा, पुणे, वेल्लोर, पिंपरी -चिंचवाड़, मदुरै, अमरावती, तिरुचिरापल्ली और तंजावुर हैं. सरकार ने जनवरी 2016 से जून 2018 को 100 शहरों का चयन किया था. स्मार्ट सिटीज मिशन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार की एक प्रमुख परियोजना है. इसे 25 जून, 2015 को लॉन्च किया गया था. 22 शहरों में परियोजनाओं के पूरा होने के साथ, 78 शहरों में शेष काम अगस्त 2023 तक पूरा होने की संभावना है.

Indigo Emergency Landing: Indigo की फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, एक यात्री की मौत

स्मार्ट सिटीज मिशन का उद्देश्य

स्मार्ट सिटीज मिशन का मुख्य उद्देश्य उन शहरों को बढ़ावा देना है जो बुनियादी ढांचा और अच्छी गुणवत्ता प्रदान करते हैं. मिशन के तहत कई चीजों पर फोकस किया जा रहा है जैसे पानी की पर्याप्त आपूर्ति, बिजली की 24*7 आपूर्ति, स्वच्छता, बेहतर कचरा प्रबंधन, गरीबों के लिए आवास, आईटी कनेक्टिविटी, सुशासन, टिकाऊ पर्यावरण , नागरिकों की सुरक्षा, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ.

First published on: 13-03-2023 at 14:28 IST

TRENDING NOW

Business News