Strong earthquake tremors felt in Delhi NCR: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. ये झटके मंगलवार को दोपहर ढाई बजे के आसपास महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology – NCS) के मुताबिक दोपहर 2 बजकर 28 मिनट आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 थी और इसका केंद्र नेपाल में था. NCS के मुताबिक भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 10 किलोमीटर नीचे था. फिलहाल इस भूकंप की वजह से किसी तरह के नुकसान की खबर अब तक नहीं मिली है. पीटीआई के मुताबिक भूकंप के झटके राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी महसूस किए गए.
पिथौरागढ़ से 148 किमी दूर था भूकंप का केंद्र
NCS के मुताबिक नेपाल की जिस जगह पर भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है, वह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 148 किलोमीटर पूर्व में है. उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ समेत कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इन इलाकों में बहुत से लोग डरकर लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. हालांकि राज्य में अब तक भूकंप की वजह से किसी तरह का नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं मिली है. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजी सेंटर (European-Mediterranean Seismological Centre) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 थी और भूकंप का केंद्र नेपाल के जुमला जिले से 63 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में है. यह जगह नेपाल की राजधानी काठमांडू से करीब 300 किलोमीटर दूर है. अब तक इस भूकंप की वजह से जानमाल के किसी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप से घबराहट
दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में तेज झटके लगने के बाद लोगों में घबराहट फैल गई. नोएडा की एक ऊंची इमारत में रहने वाले शांतनु ने पीटीआई से कहा कि भूकंप के झटके बेहद डराने वाले थे. दिल्ली के निवासी अमित पांडेय ने बताया कि जिस वक्त भूकंप के झटके महसूस किए गए, वे एमसीडी के हेडक्वार्टर सिविक सेंटर के पांचवें फ्लोर पर थे. उनका कहना है कि भूकंप के समय उन्हें झटकों के साथ ही साथ जोर की आवाज़ भी सुनाई दी. एमसीडी के हेडक्वार्टर में मौजूद तमाम और लोगों ने भी भूकंप के तेज झटके महसूस करने की बात कही है.
Also Read : Budget 2023: बजट के बाद स्टॉक मार्केट का रिटर्न बैंक FD से भी आधा, लेकिन इन मिडकैप, स्मॉलकैप ने भर दी जेब
नेपाल के संस्थान 5.9 बता रहे भूकंप की तीव्रता
नेपाल के नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर (National Earthquake Monitoring and Research Center) की प्रमुख मोनिका दहल के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 थी, जिसके झटके नेपाल के पश्चिमी क्षेत्र के काफी बड़े इलाके में महसूस किए गए हैं. नेपाल के ही अर्थक्वेक मेज़रमेंट सेंटर (Earthquake Measurement Centre) के प्रमुख लोकविजय अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रांत के बाजुरा जिले के मेला इलाके में था.
(यह खबर अपडेट की जा रही है)