Young man bought a scooter with a sack full of coins: असम के एक शख्स ने अपने लिए दोपहिया वाहन खरीदकर सुर्खियां बटोरी हैं. उसने एक मिसाल कायम की है कि जब हौसला हो तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहेगा. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद सैदुल हक असम के डारंग जिले के सिपाझर इलाके के निवासी हैं. सैदुल हक गुवाहाटी में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं. वह कई सालों से अपनी स्कूटर खरीदना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने पैसा जुटाना शुरू किया था. वह गाड़ी खरीदने के लिए सिक्कों से भरा बोरी लेकर एजेंसी गए थे.

पिछले 6 सालों से जमा कर रहे थे पैसे
सब्र और चाहत की मिसाल पेश करने वाले मोहम्मद सैदुल हक अब बेहद खुश हैं. हालांकि खुशी का ये सपना बहुत पहले देखा था. उन्होंने कहा कि मैं बोरागांव इलाके में एक छोटी सी दुकान चलाता हूं और स्कूटर खरीदना मेरा सपना था. मैंने 5-6 साल पहले सिक्के जमा करना शुरू किया था. आखिरकार मैंने अपना सपना पूरा कर लिया है. मैं अब वास्तव में खुश हूं. सैदुल हक अपने पड़ोस के एक शोरूम जाकर स्कूटर खरीदे. इसके लिए वह 90,000 रुपए सिक्कों के जरिये जुटाए थे.
दुकानदार का क्या है कहना
इतने सारे सिक्के जमा करना तो बड़ी लड़ाई थी, लेकिन उससे भी बड़ी समस्या थी कि इतने भारी सिक्के को कौन लेगा. दुकानदार अक्सर एक साथ इतने सिक्के लेने से मना कर देते हैं. लेकिन जब एजेंसी मालिक को सैदुल हक के बारे में पता चला तो वह बहुत खुश हुआ. दोपहिया शोरूम के मालिक का कहना है कि जब मेरे एक्जीक्यूटिव ने मुझे बताया कि एक ग्राहक हमारे शोरूम में 90 हजार रुपये के सिक्कों के साथ स्कूटर खरीदने आया है, तो मैं खुश हो गया क्योंकि मैंने टीवी पर ऐसी खबरें देखी थीं. मैं चाहता हूं कि वह एक चार पहिया वाहन खरीदे.