scorecardresearch

Thug Life Box Office Day 1: कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ की ओपनिंग Indian 2, Ponniyin Selvan से कम, पहले दिन कमाए 17 करोड़

Thug Life Opening Day Collection: कमल हासन की फिल्म Thug Life ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन सिर्फ 17 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो उनकी पिछली हिट फिल्म Vikram और आलोचना झेल चुकी Indian 2 से भी कम है.

Thug Life Opening Day Collection: कमल हासन की फिल्म Thug Life ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन सिर्फ 17 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो उनकी पिछली हिट फिल्म Vikram और आलोचना झेल चुकी Indian 2 से भी कम है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ThugsThug Life Box Office Collection Day 1

Thug Life Box Office Collection : रिलीज के पहले दिन फिल्म ने कमाई 17 करोड़. Photograph: (X/@RKFI)

कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) ने सिनेमाघरों में रिलीज के पहले दिन सिर्फ 17 करोड़ की कमाई की, जो उनकी पिछली फिल्म इंडियन 2 (Indian 2) और फिल्म कार मणिरत्नम की पिछली फिल्म Ponniyin Selvan 2 से भी कम है. कमल हासन की फिल्म Thug Life गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

फिल्मकार मणिरत्नम ने ठग लाइफ (Thug Life) को डायरेक्ट किया है, यह फिल्म काफी विवादों के बीच आई, खासकर कमल हासन की कन्नड़ भाषा पर की गई टिप्पणी के बाद. ऐसा माना जा रहा है कि इस विवाद और कर्नाटक में फिल्म के 'शैडो बैन' (छुपकर रोकी गई रिलीज) का असर इसके पहले दिन की कमाई पर पड़ा है.

Advertisment

फिल्म को मिलीजुली यानी औसत समीक्षाएं मिली हैं, जो इसके आगे के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती हैं. कमल की पिछली फिल्म Indian 2, जो एस. शंकर द्वारा निर्देशित थी, जुलाई 2024 में बड़े प्रमोशन के साथ रिलीज़ हुई थी और 25.6 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. हालांकि, बाद में इसकी कमाई में भारी गिरावट आई और फिल्म 81.32 करोड़ रुपये पर ही रुक गई. इसके मुकाबले, 2022 में आई Vikram, जो लोकेश कनगराज ने बनाई थी, 32 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग के साथ शुरू हुई थी और भारत में इसका कलेक्शन 250 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया था.

सिनेमाघरों में पहले दिन कितनी रही ऑक्यूपेंसी

गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म के तमिल एडिशन के लिए सिनेमाघरों में 52% ऑक्यूपेंसी रहा. तेलुगु में करीब 21%, और हिंदी में सिर्फ 6% ऑक्यूपेंसी देखी गई. अकेले चेन्नई में फिल्म के 1000 से ज्यादा शो हुए, जिनमें करीब 70% दर्शक पहुंचे. दिल्ली-एनसीआर में हिंदी वर्जन के 400 से ज्यादा शो हुए, लेकिन सिर्फ 4.5% ऑक्यूपेंसी रही. तेलुगु में हैदराबाद में भी 400 से ज्यादा शो हुए, जिनमें करीब 19% ऑक्यूपेंसी थी.

डायरेक्टर मणिरत्नम के लिए फिल्म Thug Life का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन उनकी पिछली फिल्मों Ponniyin Selvan 1 और 2 की तुलना में एक कदम पीछे माना जा रहा है.

Ponniyin Selvan - 1, जो 2022 में आई थी, ने ओपनिंग डे पर 34 करोड़ रुपये कमाए थे और फिल्म ने भारत में कुल 266 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इसके बाद 2023 में आई Ponniyin Selvan - 2 ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये कमाए और भारत में इसका कुल कलेक्शन 180 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा रहा.

अब देखना होगा कि क्या Thug Life भी उसी रास्ते पर चल सकेगी या नहीं. फिलहाल तो ऐसा लग रहा है कि दर्शकों में कमल हासन और मणिरत्नम की इस 38 साल बाद की जोड़ी को लेकर उतना उत्साह नहीं दिखा, जितनी उम्मीद की जा रही थी.

जहां तक कन्नड़ विवाद की बात है, वह फिल्म के ऑडियो लॉन्च इवेंट से शुरू हुआ. वहां कमल हासन ने अभिनेता शिवराजकुमार से बातचीत के दौरान कहा कि, “आप हमारे दूसरे राज्य के परिवार जैसे हैं” और आगे कहा कि “आपकी भाषा तमिल से निकली है.”

इस बयान पर कई संगठनों और राजनीतिक समूहों ने नाराज़गी जताई और कमल हासन से माफी की मांग की. लेकिन कमल ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद कर्नाटक फिल्म चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने फिल्म पर बैन लगाने की चेतावनी दी और आखिरकार फिल्म को राज्य में रिलीज नहीं होने दिया गया.

इस हफ्ते एक अन्य कार्यक्रम में कमल ने इस विवाद का जिक्र नहीं किया, लेकिन उन्होंने तमिलनाडु की जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मुझे पूरे तमिलनाडु राज्य का धन्यवाद करना चाहिए, जो मेरे साथ खड़ा रहा। मैं अब और अच्छे से समझता हूँ कि ‘उयिरे, उरवे, तमिऴे’ (मेरी जान, मेरा रिश्ता, तमिल ही है) वाक्य का क्या मतलब होता है. और मैं इसके साथ पूरी मजबूती से खड़ा हूं.

Kamal Hassan