scorecardresearch

साउथ के सुपरस्टार जो सबसे ज्यादा लेते हैं फीस, रजनीकांत 150 करोड़, Allu Arjun, Prabhas कितना करते हैं चार्ज?

Top earning actors in South:Telugu360 के अनुसार, दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत ने अन्नात्थे (Annaatthe) में अपनी भूमिका के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये चार्ज किया है. इसके अलावा रजनी ने अपनी आगामी फिल्म जेलर के लिए चार्ज 50 करोड़ बढ़ा भी दिया है.

a
Top earning actors in South:News18 के अनुसार, प्रभास फिल्म निर्माता ओम राउत की आगामी पौराणिक ड्रामा में अपनी भूमिका के लिए 150 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं, जो लगभग 500 करोड़ रुपये के बजट फिल्म है.

Top earning actors in South: पिछले एक दशक में, दक्षिण भारतीय सिनेमा की दर्शकों की संख्या में तीव्र बढ़ोतरी देखी गई है. दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में प्रतिभाशाली कलाकारों की भरमार है, जो अपनी व्यक्तिगत फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने में हमेशा सफल होते हैं. सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं में, ऐसे कई स्टार नायक हैं, जो अपनी प्रत्येक फिल्म के लिए मोटी तनख्वाह कमाते हैं. इस लेख में, हम सबसे अधिक कमाने वाले 5 ऐसे दक्षिण भारतीय अभिनेताओं पर नजर डालेंगे.

Rajnikant

Telugu360 के अनुसार, दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत ने अन्नात्थे (Annaatthe) में अपनी भूमिका के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये चार्ज किया है. इसके अलावा रजनी ने अपनी आगामी फिल्म जेलर के लिए चार्ज 50 करोड़ बढ़ा भी दिया है. उन्होंने 2007 में सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने फिल्म शिवाजी में अपनी भूमिका के लिए 26 करोड़ रुपये (2016 में 55 करोड़ रुपये के बराबर) कमाए. इसने उन्हें उस समय एशिया में जैकी चैन के बाद सबसे अधिक भुगतान पाने वाला अभिनेता बना दिया.

Allu Arjun

सियासत डेली के अनुसार, तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन, वर्तमान पुष्पा पार्ट 2 की शूटिंग रश्मिका मंदाना के साथ कर रहे हैं. कथित तौर पर वह फिल्म के सीक्वल के लिए अपनी फीस दोगुनी कर दी है. वह अब फिल्म में अपनी भूमिका के लिए 120 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.

Prabhas

तेलुगु सिनेमा के उभरते हुए सुपरस्टार प्रभास, बॉक्स ऑफिस पर अपने हालिया संघर्षों के बावजूद अपनी अपार लोकप्रियता बनाए रखने में कामयाब रहे हैं. वह अपनी आगामी फिल्म आदिपुरुष के लिए मोटी रकम ले रहे हैं. News18 के अनुसार, प्रभास फिल्म निर्माता ओम राउत की आगामी पौराणिक ड्रामा में अपनी भूमिका के लिए 150 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं, जो लगभग 500 करोड़ रुपये के बजट फिल्म है.

RamCharan

एसएस राजामौली की पीरियड एक्शन ड्रामा आरआरआर एक बड़ी सफलता साबित हुई, जिसने मेगा स्टार राम चरण के करियर को एक चमका दिया है. News18 की रिपोर्ट के अनुसार, तेलुगु अभिनेता ने फिल्म में अल्लूरी सीताराम राजू के रूप में अपनी भूमिका के लिए 45 करोड़ रुपये चार्ज किए.

Jr NTR

दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार में से एक, जूनियर एनटीआर ने कथित तौर पर एसएस राजामौली की आरआरआर की जबरदस्त सफलता के बाद अपनी फीस बढ़ा दी है. सियासत डेली के अनुसार, तेलुगु अभिनेता को अपनी भविष्य की परियोजनाओं के लिए लगभग 60-80 करोड़ रुपये चार्ज करने की उम्मीद है.

First published on: 01-04-2023 at 14:05 IST

TRENDING NOW

Business News