Top Philanthropists in India: दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने एक बार कहा था कि क्या अमीर दुनिया जानती है कि यहां रहने वाले छह अरब लोगों में से चार अरब कैसे और किस हाल में रहते हैं? यहां गेट्स ने विश्व में व्याप्त असमानता की ओर संकेत किया था. उन्होंने आगे कहा था कि अगर हम जागरूक होते, तो हम उनका मदद करना चाहते. हालांकि अब दुनिया भर में अरबपति धर्मार्थ कार्यों के लिए अपनी व्यक्तिगत संपत्ति का बड़ा हिस्सा दान करने लगे हैं. साल 2022 में, गौतम अडानी फोर्ब्स की परोकार सूचि (philanthropy list) में शामिल तीन भारतीय अरबपतियों में से पहले स्थान में थे. आइये नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ भारतीय बिजनेसमैन के बारे में जो न सिर्फ बिजनेस में अपना नाम कमा रहे हैं बल्कि बड़े पैमाने पर चैरिटी भी कर रहे हैं.
रतन टाटा
जमशेदजी टाटा के छोटे बेटे रतन टाटा (Ratan Tata), टाटा समूह (Tata Group) द्वारा किए गए दान कार्यों में मुख्य योगदानकर्ता हैं. उन्होंने धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा वसीयत किया था. आज, टाटा ट्रस्ट भारत के सबसे पुराने और सबसे सम्मानित चैरिटी फाउंडेशन में से एक है.
शिव नादर
एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (HCL) के संस्थापक शिव नादर (Shiv Nadar), शिव नादर फाउंडेशन (Shiv Nadar Foundation) के जरिये कई तरह के परोपकारी कार्यों में जुटे रहते हैं. साल 2022 में, उनका प्रति दिन का दान 3 करोड़ रुपये था. 2022 के अंत तक उन्होंने लगभग 1,161 करोड़ रुपये ज्यादातर शिक्षा के लिए दान किए.
अजीम प्रेमजी
विप्रो (Wipro) के अजीम प्रेमजी (Azim Premji) के वार्षिक दान की गणना 2022 में 484 करोड़ रुपये की गई थी. अजीम प्रेमजी विप्रो लिमिटेड के अध्यक्ष थे और अब बोर्ड के गैर-कार्यकारी सदस्य और संस्थापक अध्यक्ष हैं.
मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industry) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 2022 में 411 करोड़ रुपये दान किए, जिनमें से अधिकांश शिक्षा के लिए दान किए गए. रिपोर्टों के अनुसार, रिलायंस ने कोविड 19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान प्रतिदिन 1,000 टन ऑक्सीजन का उत्पादन किया और फ्रंटलाइन वर्कर्स को 8 करोड़ से अधिक मुफ्त भोजन दिया.
कुमार मंगलम बिड़ला
आदित्य बिड़ला समूह (Aditya Birla Group) के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) ने 242 करोड़ रुपये का दान दिया. उन्होंने सबसे ज्यादा पैसा हेल्थ केयर के लिए दिया है.
गौतम अडानी
फोर्ब्स के अनुसार गौतम अडानी (Gautam Adani) ने 2022 में 190 करोड़ रुपये का दान दिया. इतना ही नहीं, अडानी फाउंडेशन ने कोविड राहत प्रयासों का समर्थन करने के लिए 122 करोड़ रुपये का योगदान दिया था.