Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection Day 11: फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के बाद रणबीर कपूर की दूसरी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) ने इंडियन बॉक्स ऑफिस (Indian Box Office) पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. लव रंजन (Luv Ranjan) के डायरेक्शन में बनी रणबीर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के इस फिल्म ने इस वीकेंड में करीब 6 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी शुक्रवार के कलेक्शन के मुकाबले वीकेंड में कमाई लगभग 100 फीसदी बढ़ी है. फिल्म इंडस्ट्री को ट्रैक करने वाली प्लेटफार्म Sacnilk के मुताबिक रिलीज के बाद 11 दिन तक फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने बॉक्स ऑफिस पर 102.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रविवार यानी आज भी इसी तरह के कारोबार की उम्मीद है.
आलोचकों और दर्शकों से मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
‘तू झूठा मैं मक्कार’ से पहले शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) की रिकार्डतोड़ कमाई बॉलीवुड के लिए राहत बनकर आई थी. वहीं बॉक्स ऑफिस पर इस साल रिलीज हुई बालीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सेल्फी (Selfiee) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की शहजादा (Shehzada) जैसी फिल्में बुरी तरह पिट गईं. होली फेस्टिवल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई ‘तू झूठा मैं मक्कार’ यानी टीजेएमएम (Tu Jhoothi Main Makkaar-TJMM) को आलोचकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली.
इस वीकेंड रणबीर कपूर की फिल्म का इनसे है मुकाबला
हालांकि, लंबे समय से दर्शकों को कोई हिंदी भाषी रोमैंटिक और कॉमेडी फिल्म नहीं देखने को मिली थी. रणबीर और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म के आने के बाद दर्शक सिनेमाघरों में एन्ज्वॉय करते नजर आए. फिल्म के गाने को ज्यादातर लोगों की पहली पसंद बनी. ‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म की रोमांस-कॉमेडी और सॉन्ग ने दर्शकों को काफी हद तक सिनेमाघरों तक खींच लाई. हालांकि इस रविवार के दिन ‘तू झूठा मैं मक्कार’ की चुनौती और बढ़ गई है. अब इसे हाल ही में रिलीज हुई चार नई फिल्मों मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे (Mrs Chatterjee vs Norway), ज्विगॉटो (Zwigato), शाज़म! (Shazam!) और फ्यूरी ऑफ द गॉड एंड कब्जा (Fury Of The Gods and Kabzaa) का सामना करना होगा.
इस बीच सिने पर्दे पर रिलीज हुई रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे 1.27 करोड़ रुपये पर ओपन हुई. Sacnilk ने बताया कि दूसरे दिन में इस फिल्म की कमाई दोगुनी हो गई. इसने रिलीज के बाद दूसरे दिन 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की. कुल मिलाकर देखें तो रानी मुखर्जी की फिल्म के कलेक्शन का आंकड़ा 3.77 करोड़ रुपये हो जाता है. फिल्म एक भारतीय जोड़े की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है. इसमें भारतीय जोड़े के बच्चों को 2011 में नार्वे के अधिकारियों द्वारा ले जाया गया था, हालांकि जितनी उम्मीद की गई थी अब तक फिल्म मिसेज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे को दर्शकों का उतना प्यार नहीं मिल सकी है.