scorecardresearch

कोर्ट केस की जानकारी पाने के 2 आसान तरीके, फॉलो करें ये सिम्पल स्टेप्स

कोर्ट केस की जानकारी पाना आसान है. इसके 2 तरीके हैं.

eCourts Services App, Supreme Court, eCourts, financial express hindi
कोर्ट केस की जानकारी पाना आसान है. इसके 2 तरीके हैं.
eCourts Services App, Supreme Court, eCourts, financial express hindi
कोर्ट केस की जानकारी पाना आसान है. इसके 2 तरीके हैं.

कोर्ट केस की जानकारी पाना आसान है. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट और सरकार की ओर से एक अच्छी शुरूआत की गई थी. जिसने कोर्ट केस से जुड़ी जानकारियों को लोगों तक आसानी से पहुंचाने का काम किया. ये जानकारी आप दो तरह से पा सकते हैं.

1. ई-कोर्ट सर्विसेस एप

सुप्रीम कोर्ट और कानून एंव न्याय मंत्रालय ने पिछले साल एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की थी, जिससे कोई भी शख्स कोर्ट में चल रहे मामले से जुड़ी जानकारी आसानी से ले सकता है.

2. ई-कोर्ट पोर्टल

अगर आप ई-कोर्ट एप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तब भी कोई परेशानी की बात नहीं है. आप इसके पोर्टल पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको https://services.ecourts.gov.in/ecourtindia_v6/ लिंक पर जाना होगा. यहां से आप सभी जानकारी ले सकते हैं.

कैसे पाएं जानकारी?

केस की जानकारी पाने के लिए आपके पास केस से जुड़े कुछ बेसिक जानकारियां होनी चाहिए. जिससे ये पता चल सके कि आप किस कोर्ट केस के बारे में अपडेट जानना चाह रहे हैं. जैसे CNR नंबर, पार्टी का नाम, केस नम्बर, फिलिंग नम्बर, वकील का नाम, FIR नम्बर.

बता दें कि CNR नम्बर एक यूनिक नम्बर होता है, जो जिला और तालुका कोर्ट के हर केस को दिया जाता है. जब आप ई-कोर्ट एप या पोर्टल खोलेंगे तो आपको सबसे पहले CNR नम्बर भरते के लिए कहा जाएगा. जैसे ही आप इसे भरकर आगे बढ़ेंगे वैसे ही आपके केस की पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.

क्या-क्या जानकारी पा सकते हैं?

ई-कोर्ट एप के जरिए आप मुकदमें से जुड़ी कई जानकारियां पा सकते हैं. जैसे- आपको अगली तारीख क्या है, पिछली तारीख में क्या हुआ था. इसके अलावा आप केस की प्रोग्रेस/स्टेटस भी देख सकते हैं. वहीं अगर कोर्ट ने आपके केस में फैसला सुना दिया है. तो यहां से आप फैसले की कॉपी भी पा सकते हैं.

First published on: 10-11-2018 at 16:42 IST

TRENDING NOW

Business News