Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed shot dead: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बहुत बड़ी खबर आ रही है. माफिया डॉन से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अब तक मिली खबर के मुताबिक कुछ हत्यारे भारी पुलिस सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए बिलकुल करीब तक पहुंच गए और दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी. जिस वक्त दोनों की हत्या की गई, उन्हें यूपी पुलिस मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी. अतीक उस वक्त मीडिया से कुछ कहने की कोशिश कर रहा था, तभी हत्यारे ने बिलकुल नजदीक से अतीक और उसके भाई अशरफ दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी. अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी पुलिस ने हाल ही में झांसी के पास एनकाउंटर में मार गिराया था. लेकिन अतीक अहमद और उसके भाई को कुछ हत्यारों ने पुलिस की भारी सुरक्षा के बावजूद प्वाइंट ब्लैंक से गोली मार दी. हत्या की यह पूरी वारदात मीडिया के कैमरों में कैद हो गई है. समाचार एजेंसी एएनआई ने भी इस चौंकाने वाली वारदात का वीडियो जारी किया है. साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि यह वीडियो विचलित करने वाला है.
यूपी में अपराध की पराकाष्ठा : अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अतीक अहमद और उसके भाई की पुलिस हिरासत और कड़ी सुरक्षा के बीच सरेआम हत्या किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. अखिलेश ने ट्विटर के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है, “उत्तर प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.”
गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज में एक मेडिकल कॉलेज के पास गोली मारकर हत्या किए जाने की वारदात कैमरे में दर्ज हुई है, क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाए जाने के दौरान मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे. कम से कम दो लोगों को अतीक और उसके भाई पर करीब से गोली चलाते हुए देखा गया. इस सनसनीखेज हत्या कांड के बाद से इलाके में तनाव है. अहमद और अशरफ के गोलियों से छलनी शवों को मौके से हटा लिया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने यूपी पुलिस के हवाले से बताया है कि अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बारे में और जानकारी बाद में दी जाएगी. अतीक अहमद और अशरफ को 2005 के उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में सुनवाई के लिए यहां लाया गया था. झांसी में 13 अप्रैल को अतीक अहमद का बेटा असद और उसका एक साथी गुलाम पुलिस मुठभेड़ में मारे गये थे. दोनों के शव को शनिवार की सुबह ही दफनाया गया था. अतीक अहमद और उसके परिवार के सदस्यों ने पिछले कुछ अरसे के दौरान बार-बार अपनी जान पर खतरा बताते हुए देश की अदालतों से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. उमेश पाल मर्डर केस में कस्टडी के दौरान अपनी सुरक्षा के लिए अतीक अहमद सुप्रीम कोर्ट तक गुहार लगा चुका था.