BCCI announced team for WTC Final: द बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) फाइनल के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम में अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है, जबकि श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. WTC में भारत ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी अपने स्क्वाड का एलान कर दिया है. इस टीम की अगुआई तेज गेंदबाज पैट कमिंस कर रहे हैं.
7 जून को होगा फाइनल मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल 7 जून से 11 जून तक होना है. यह मैच द ओवल, लंदन में खेला जाएगा. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया 66.67 पीसीटी के साथ डब्ल्यूटीसी चैम्पियनशिप टैली में में टॉप पर रहा था, जबकि भारत 58.8 पीसीटी के साथ दूसरे स्थान पर रहा. दूसरी तरफ, आईपीएल में अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते एक बार फिर खबरों में आए देश के पूर्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे की करीब 17 महीने बाद टीम में वापसी हो गई है वह वर्तमान में आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं. शार्दुल ठाकुर भी करीब एक साल बाद टीम इंडिया के लिए खेलने को तैयार हैं. जबकि चोटिल श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से नाम वापस ले लिया था और उनकी वापसी अभी नहीं हुई है. टीम में केएस भरत एकमात्र विशेषज्ञ विकेटकीपर हैं. वहीं, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
दिल्ली में 54 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द, क्या है वजह?
WTC Final के लिए भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (WK), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने भी पिछले हफ्ते अपनी टीम का ऐलान किया था. ऑलराउंडर मिचेल मार्श, मार्कस हैरिस और जोश इंगलिस की टेस्ट टीम में वापसी हुई है, जबकि पीटर हैंड्सकॉम्ब बाहर का रास्ता दिखाया गया है. डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में ये खिलाड़ी शामिल हैं.
पैट कमिंस (c), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (vc), मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर.