scorecardresearch

गर्मी की छुट्टियों में ले सकते हैं वाइल्ड लाइफ का मजा, कम बजट में भी कर सकते हैं इन जगहों की सैर

करीब 70 साल बाद चीते के भारत लौटने और देश की दो वाइल्डलाइफ डॉक्युमेंट्री ऑल दैट ब्रीथ्स और द एलिफेंट व्हिस्पर्स के ऑस्कर में जगह बनाने के बाद इन दिनों वाइल्डलाइफ चर्चा में है.

Wildlife
नेशनल चंबल सैंक्चुअरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में फैला हुआ है और भारत में एकमात्र ऐसा सैंक्चुअर है जहां गंगा डॉल्फ़िन, घड़ियाल और रेड क्राउनड कछुआ मौजूद हैं.

Places to visit in Summer season: सर्दी का मौसम लगभग खत्म हो चुका है और गर्मी का अहसास होना शुरू हो गया है. अगर आप सर्दियों में पहाड़ों पर बर्फबारी का लुत्फ नहीं उठा पाए तो कोई बात नहीं गर्मी के मौसम में आप वाइल्ड लाइफ का आनंद उठा सकते हैं. करीब 70 साल बाद चीते के भारत लौटने और देश की दो वाइल्डलाइफ डॉक्युमेंट्री ऑल दैट ब्रीथ्स और द एलिफेंट व्हिस्पर्स के ऑस्कर में जगह बनाने के बाद इन दिनों वाइल्डलाइफ चर्चा में है. हम आपको ऐसी 5 जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप कम पैसे में घूम सकते हैं.

National Chambal Sanctuary

नेशनल चंबल सैंक्चुअरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में फैला हुआ है और भारत में एकमात्र ऐसा सैंक्चुअरी है जहां गंगा डॉल्फ़िन, घड़ियाल और रेड क्राउनड कछुआ मौजूद हैं. इसके अलावा यह करीब 300 प्रकार की माइग्रेटरी और रेजिडेंट पक्षियों का भी निवास स्थान है. इस जगह को आप नाव के सहारे घूम सकते हैं, जिसका कॉस्ट 1800 प्रति व्यक्ति होगा. अगर आप यहां जाना चाहते हैं तो होटल का खर्चा दिन भर लिए करीब 2 से 5 हजार के बीच पड़ेगा.

Oscar Awards 2023: ‘RRR’ के ‘Naatu Naatu’ ने रचा इतिहास, जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड, विजेताओं की पूरी लिस्ट

Kumbhalgarh Wildlife Sanctuary, Madhya pradesh

अरावली रेंज में 578 एकड़ में फैला कुम्भलगढ़ वन्यजीव सैंक्चुअरी प्रसिद्ध कुंभलगढ़ किले के पास है, जो चीन की महान दीवार के बाद दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार का दावा करता है. यह रणथंभौर की तुलना में काफी सस्ता है. एक व्यक्ति के टिकट का दाम 100 रुपये होगा और अगर आप सफारी से इसका लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको 6 लोगों के लिए 2500 रुपये देना होगा. आप यहां पर ट्रेकिंग का भी मजा उठा सकते हैं. यहां लुप्तप्राय भारतीय भेड़िया, भारतीय तेंदुआ, सियार, धारीदार लकड़बग्घा, सुस्त भालू और पक्षियों की लगभग 200 प्रजातियां देखने को मिलती हैं. इसके आस-पास होटल आपको 2 हजार रुपये में मिल जाएंगे.

Manas National Park, Assam

यह काजीरंगा से कम प्रसिद्ध है लेकिन इसकी सबसे खास बात यह है कि यह यूनेस्को प्राकृतिक विश्व धरोहर स्थल है. यह लुप्तप्राय भारतीय गैंडे और लाल पांडा, गोल्डन लंगूर और पिग्मी हॉग जैसी अन्य दुर्लभ प्रजातियों का घर है, और यह एक प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व भी है. इसे जीप सफारी, हाथी सफारी और रिवर राफ्टिंग के जरिए एक्सप्लोर कर सकते हैं. आप यहां औसतन 2,000-3,500 रुपये में पार्क के अंदर या उसके पास के शिविरों और रिसॉर्ट्स में रह सकते हैं. यह आपके ट्रिप को और रोमांचक बना देगा.

IPL Prize Money: 4.8 करोड़ से 20 करोड़ तक, अब तक खेले गए 15 सीजन में कब और कितनी बढ़ी आईपीएल की प्राइज मनी

Coringa Wildlife Sanctuary, Andhra Pradesh

पश्चिम बंगाल में सुंदरबन भारत का सबसे लोकप्रिय मैंग्रोव वन है. लेकिन देश का दूसरा सबसे बड़ा मैंग्रोव कोरिंगा भी कम शानदार नहीं है. यह पक्षियों का स्वर्ग है और ऊदबिलाव, गीदड़, मछली पकड़ने वाली बिल्ली और नदी के मुहाने पर रहने वाले मगरमच्छों का भी निवास स्थान है. लुप्तप्राय ओलिव रिडले समुद्री कछुए हर साल जनवरी-मार्च के दौरान यहां घोंसला बनाते हैं. इस जगह को आप नाव से या पैदल एक्सप्लोर कर सकते हैं. आपको आस-पास वन विश्राम गृह भी मिल जाएंगे, जिसका चार्ज एक दिन लिए करीब 1,000 से 1,500 रुपये पड़ेगा. अगर आप नाव से सवारी करते हैं तो इसकी कीमत करीब 500 रुपये होगी.

Gulf of Mannar Marine National Park, Tamil Nadu

इस पार्क में 21 टापू और तीन अलग-अलग कोस्टल इकोसिस्टम जैसे कोरल रीफ, सिग्रास बेड और मैंग्रो पौधों और जानवरों की 4,200 से अधिक प्रजातियां देखने को मिलेंगी. इसको एक्सप्लोर करने का सबसे बेहतर तरीका नाव की सवारी है. यहां 24 घंटे के होटल का खर्चा 3 से 5 हजार तक पड़ेगा.

First published on: 13-03-2023 at 13:01 IST

TRENDING NOW

Business News