Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आज यानी मंगलवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने कोर्ट के बाहर गिरफ्तार कर लिया गया है. वह पिछले साल पद से हटाए जाने के बाद अपने ऊपर लगे एक मामले की सुनवाई के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट में प्रवेश कर रहे थे. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के आधिकारिक प्रवक्ता फवाद चौधरी ने दावा करते हुए कहा कि पूर्व पीएम को “कोर्ट परिसर से अगवा कर लिया गया है.” गौरतलब है कि इमरान खान को कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया. पाकिस्तानी अखबार डॉन ने इस्लामाबाद पुलिस के हवाले से बताया कि बहरिया टाउन ने अल-कादिर ट्रस्ट को 530 मिलियन पाकिस्तानी रुपये की जमीन आवंटित की, जिसके मालिक इमरान खान और उनकी पत्नी हैं.
इमराना खान की जान को खतरा
इस बीच इमरान खान के गिरफ्तारी पर राजनीतिक बयानबाजी बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और अवामी लीग के फाउंडर शेख रशीद अहमद का कहना है कि जिनलोगों ने इमरान खान को गिरफ्तार किया है वो उसे हीरो बना रहे हैं और खुद एक दिन जीरो हो जाएंगे. उन्होंने आगे कहा है कि इस बात का सबसे ज्यादा डर है कि इमरान खान को जेल के अंदर धीमा जहर दिया जा सकता है. शेख रशीद अहमद ने आगे कहा कि ये घटना इमराना खान को जमीन से आसमान पर पहुंचा देगा और विपक्षियों को ज़िंदा जमीन के नीचे दबा देगा. इस बीच इमरान खान की पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट सामने आया है जिसमें लाहौर और कक्कड़ सहित कई शहरों में लोग इस गिरफ्तारी का विरोध करते नजर आ रहे हैं.
गिरफ्तारी को लेकर इस्लामाबाद हाई कोर्ट सख्त
इस बीच पाकिस्तान का हाई कोर्ट इस मुद्दे को लेकर सख्त नजर आ रहा है. इस्लामाबाद हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक ने खान की गिरफ्तारी के 15 मिनट के भीतर इंटीरियर सेक्रेटरी और इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख को अदालत में पेश होने का आदेश दिया. पाकिस्तान के अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस फारूक ने कहा, “अदालत आकर हमें बताइए कि इमरान खान को क्यों और किस मामले में गिरफ्तार किया गया है.” डॉन के मुताबिक, फारूक ने कहा कि वह “संयम” दिखा रहे हैं और चेतावनी दी कि अगर इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख अदालत के सामने पेश नहीं हुए तो वह सीधे प्रधानमंत्री को कोर्ट में बुलाएंगे.
हर 1 लाख पर 28000 रुपये का होगा फायदा, डबल मुनाफा कमाने वाला Canara Bank अब निवेशकों की भरेगा जेब
इमरान खान पर दर्ज हैं 140 मामले
इस्लामाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने इंटीरियर सेक्रेटरी और आईजी पुलिस को 15 मिनट के भीतर अदालत में पेश होने का आदेश दिया है. खान को पिछले साल अप्रैल में अविश्वास मत के जरिए प्रधानमत्री पद से हटाया गया था. इसके बाद से खान कई मामलों का सामना कर रहे हैं. वर्तमान में उन पर आतंकवाद, ईशनिंदा, हत्या, हिंसा, हिंसा भड़काने से जुड़े 140 से ज्यादा मामले चल रहे हैं. हालांकि, उन्होंने इन सभी मामलों को सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा राजनीतिक उत्पीड़न के रूप में खारिज कर दिया है.