scorecardresearch

नेपाल में अब सिर्फ इन भारतीय नोटों से ही कर पाएंगे शॉपिंग, बड़े नोट हो गए बैन

इस देश में अब 100 रुपये से ज्यादा मूल्य वर्ग के भारतीय नोट का उपयोग नहीं किया जा सकेगा.

Nepal Bans Indian Note, Upper 100 Ruppe Note Ban In Nepal, Indian Currency Ban, Indian Note, India And Nepal, Nepal Bans Indian Currency
इस देश में अब 100 रुपये से ज्यादा मूल्य वर्ग के भारतीय नोट का उपयोग नहीं किया जा सकेगा.
Nepal Bans Indian Note, Upper 100 Ruppe Note Ban In Nepal, Indian Currency Ban, Indian Note, India And Nepal, Nepal Bans Indian Currency
इस देश में अब 100 रुपये से ज्यादा मूल्य वर्ग के भारतीय नोट का उपयोग नहीं किया जा सकेगा.

नेपाल में अब 100 रुपये से ज्यादा मूल्य वर्ग के भारतीय नोट का उपयोग नहीं किया जा सकेगा. नेपाल के केंद्रीय बैंक ने 2000 रुपये, 500 रुपये और 200 रुपये के भारतीय नोटों के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है. इस कदम से नेपाल की यात्रा करने वाले भारतीयों को परेशानी हो सकती है.

काठमांडू पोस्ट की खबर के मुताबिक, नेपाल राष्ट्र बैंक ने रविवार को परिपत्र जारी करके नेपाली यात्रियों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों को 100 रुपये से अधिक की भारतीय मुद्रा को रखने या उससे कारोबार करने पर रोक लगा दी है. केंद्रीय बैंक ने कहा कि 200 रुपये, 500 रुपये और 2,000 रुपये के भारतीय नोटों को नहीं रखा जा सकेगा और उनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

सिर्फ 100 रु के नोट से खरीददारी की अनुमति

नए नियमों के तहत, नेपाल के नागरिक इन मूल्यवर्ग के नोटों को भारत के अलावा किसी अन्य देश में नहीं ले जा सकते हैं. इसी प्रकार, इन नोटों को किसी दूसरे देश से नेपाल लेकर भी नहीं आ सकते हैं. हालांकि, 100 रुपये के नोट से खरीदारी करने की अनुमति है. नेपाल के केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 13 दिसंबर को अधिसूचना प्रकाशित करने का फैसला किया था ताकि लोगों को नेपाल में 100 रुपये से ऊंचे मूल्य वर्ग के भारतीय नोट ले जाने से रोका जा सके.

कारोबारियों ने की आलोचना

पर्यटन क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों और उद्यमियों ने इस प्रतिबंध की आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि ऐसे समय जब देश के पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है और सरकार ‘नेपाल की यात्रा पर आयें’ अभियान चला रही है. इस तरह का कदम पर्यटन उद्योग के लिये नुकसानदेह हो सकता है. नेपाल सरकार 2020 तक 20 लाख पर्यटकों के नेपाल आने का लक्ष्य कर रही है.

नोटबंदी के बाद भी हुई दिक्कत

भारत सरकार ने 2016 में 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के बाद 200, 500 और 2,000 रुपये के नए नोट जारी किए थे. सरकार के इस कदम से नेपाल और भूटान जैसे देशों को काफी दिक्कतें हुई थी क्योंकि इन देशों में बड़े पैमाने पर भारतीय मुद्रा का उपयोग होता है.

First published on: 21-01-2019 at 16:25 IST

TRENDING NOW

Business News