scorecardresearch

एक क्लिक में फैमिली को भेज सकेंगे 35 लाख, विदेश रहने वाले भारतीयों को मिली सुविधा

Xoom की मदद से आप दुनिया के 30 देशों में जैसे कनाडा, भारत, फ्रांस, जरमनी और UK में पैसे भेज सकते हैं.

paypal money transfer service xoom lets indian send money to abroad
Xoom ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ साझेदारी की है.
paypal money transfer service xoom lets indian send money to abroad
Xoom ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ साझेदारी की है.

Xoom Money trasfer : PayPal की इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर सर्विस Xoom की मदद से अब ग्राहक अब एक बार में 35 लाख रुपये तक आप विदेश भेज सकते हैं. Xoom की मदद से आप दुनिया के 30 देशों में जैसे कनाडा, भारत, फ्रांस, जर्मनी और UK में पैसे भेज सकते हैं.

Xoom Money Transfer के मुख्य फीचर्स है:

  • ग्राहक अब एक बार में 35 लाख तक भेज सकते हैं.
  • विदेशों में बसे भारतीयों के बाजार की क्षमता को समझते हुए, Xoom ने 2017 में पैसे भेजने की अपनी $ 10,000 की लिमिट साल 2018 में बढ़ाकर $ 25,000 कर दिया था. अब 2019 में इस लिमिट को $ 50,000 कर दिया गया है.
  • Xoom के साथ आपको बेहतर एक्सचेंज रेट और फास्ट बैंक डिपॉजिट की सुविधा मिलती है.
  • फिलहाल Xoom इकलौती ट्रांसफर कंपनी है जिसके पास भारत में फास्टेस्ट बैंक डिपॉजिट है.
  • Xoom ने दुनिया के सबसे तेज़ आदमी “उसैन बोल्ट” को अपने एंडोर्स के रूप में साइन किया है.
  • Xoom ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ साझेदारी की है.

First published on: 21-03-2019 at 08:32 IST

TRENDING NOW

Business News