scorecardresearch

Shark Attack: टाइगर शार्क ने नाव पर किया भयानक हमला, नाविक ने ऐसे किया सामना, दिल दहलाने वाला वीडियो

Shark Attack on Boat Video: सोशल मीडिया पर एक अमेरिकी घटना की वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में टाइगर शार्क समुद्री सैर कर रहे यात्री पर भयंकर तरीके से हमला करते नजर आ रहा है.

Shark-attacks-boat
Shark Attacks On Boat: यूट्यूब प्लेटफार्म के चैनल Hawaii Nearshore Fishing पर वीडियो की क्लिप मौजूद है. (YoutubeScreenshots/HawaiiNearshoreFishing Channel)

Shark Attack on Boat Video: सोशल मीडिया पर एक दिलदहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में समुद्र की सैर पर नाव से निकले यात्रियों पर अचानक एक शार्क भयकंर तरीके से हमला कर देता है. वायरल वीडियो अमेरिका का बताया जा रहा है. नाव सवार ने बताया कि उसने अपने पैर से शार्क को भगाने की कोशिश की. वीडियो के नजारे को देख लोगों के पसीने छूट रहे हैं. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एडवेंचर की तलाश में समुद्री सैर पर निकले एक नाव पर टाइगर शार्क (Tiger sharks) बेहद खतरनाक अंदाज में हमला कर बैठता है. ऐसी स्थिती में नाव पर सवार यात्री की क्या हालत होगी इसका अंदाजा आप खुद भी लगा सकते हैं.

समुद्र की सैर एडवेंचरस होने के साथ बेहद दिलकश एक्सपीरिएंस वाला होता है. गर्मी की छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए फैमिली टूर प्लान कर चुके लोगों के लिए इस तरह की यात्रा कमाल की साबित होती है. एडवेंचरस यात्रा के दौरान शार्क जैसे तमाम खतरनाक समुद्री जीवों से सामना भी करना पड़ सकता है. ऐसे में सावधानी बहुत जरूरी है नहीं तो समुद्री यात्रा फिकी भी पड़ सकती है.

Excessive Mango Consumption: ज्यादा आम खाने से होता है गंभीर नुकसान, इन लोगों को करना चाहिए परहेज

नाव सवार ने किक मारकर शार्क को भगाया

यूट्यूब प्लेटफार्म के चैनल Hawaii Nearshore Fishing पर वीडियो की क्लिप मौजूद है. इस क्लिप में एक नाव को बिना रुके समुद्र में चलते हुए दिखाया गया है. वीडियो चलने के कुछ समय बाद स्क्रीन पर नजर आता है कि अचानक समुद्र सतह के भीतर से एक विशालकाय शार्क के आने की आहत होती है. इस दौरान वह नाव पर भयंकर हमला करता है और कुछ ही देर में वह नाव से दूर भी चला जाता है. स्लो-मोशन में वीडियो देखने पर नजर आता है कि नाव सवार शख्स टाइगर शार्क को किक मारकर यानी अपने पैर से दूर भगाने की कोशिश कर रहा है. इस हमले के दौरान शार्क की तरफ से आती तेज आवाज को भी सुना जा सकता है.

नाव सवार ने बताई आपबीती

यह घटना शुक्रवार को अमेरिका के Oahu द्वीप में घटी. यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बतााया गया है कि घटना 12 मई 2023 दोपहर की है. घटना के दौरान एक ‘हूशिंग’ साउंड सुनने को मिली. शार्क नाव के किनारे वाले हिस्से पर एक चौड़ी भूरे रंग के चीज़ को देखकर हमला किया. शायद उसे लगा कि नाव पर कछुआ है. नाव सवार ने बताया कि जब मुझे एहसास हुआ तो मैंने फौरन अपने बाएं पैर को पानी से बाहर निकाला ताकि मुझे किसी प्रकार का नुकसान न हो. उसने बताया कि वास्तव में शार्क के सिर को मैने धक्का दिया. यह सब काफी कम समय में हुआ. अगर मुझसे फिर से ऐसा करने के लिए कहा जाए तो शायद बिना शार्क के इतना लचीलापन संभव नहीं है. नाव सवान ने बताया कि घर आने के बाद वीडियो देखने पर मुझे सही में पता चल पाया कि मेरे साथ क्या हुआ. उसने कहा कि वीडियो देखने से पहले मैं बय यही सोचता था कि शार्क ने नाव को बस टक्कर भर मारा है.

First published on: 16-05-2023 at 18:17 IST

TRENDING NOW

Business News