scorecardresearch

5 Star Rated Schemes: इन 5 म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम की रेटिंग है दमदार, रिटर्न देने में भी टॉप पर, SIP के लिए हैं बेस्‍ट

High Rated Schemes: म्यूचुअल फंड की रेटिंग मजबूत है तो उस स्कीम में रिस्क कम होता है. रेटिंग अच्छी होने पर हाई रिटर्न मिलने का चांस होता है.

5 Star Rated Schemes: इन 5 म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम की रेटिंग है दमदार, रिटर्न देने में भी टॉप पर, SIP के लिए हैं बेस्‍ट
Mutual Funds: कैपिटल मार्केट में निवेश का एक बेहतर विकल्‍प म्‍यूचुअल फंड है.

High Rated Mutual Funds Scheme: कैपिटल मार्केट में निवेश का एक बेहतर विकल्‍प म्‍यूचुअल फंड है. यहां निवेश करना सीधे स्‍टॉक मार्केट में पैसे लगाने की बजाए ज्‍यादा सुरक्षित है, वहीं इक्विटी लिंक्‍ड होने के चलते रिटर्न भी हाई मिलने की उम्‍मीद रहती है. लेकिन इसके लिए सही स्कीम की पहचान होनी जरूरी है. अगर आप भी किसी बेहतर स्कीम की तलाश में हैं तो उन पर नजर रखिए, जिन फंड की रेटिंग 5 स्टार है. 5 स्टार रेटिंग वाले फंड ज्यादातर पैमाने पर खरे उतरते हैं, जिनकी वजह से उनकी रेटिंग हाई होती है.

FD फिर बना फायदेमंद, रियल रेट ऑफ रिटर्न हुआ पॉजिटिव, लंबे समय बाद महंगाई को मिली मात

किसी म्यूचुअल फंड में अगर निवेश करने जा रहे हैं तो सिर्फ उस स्कीम के पिछले रिटर्न को ही आधार नहीं बनाना चाहिए. बल्कि उस फंड की रेटिंग भी देखनी चाहिए. अगर म्यूचुअल फंड की रेटिंग मजबूत है तो उस स्कीम में रिस्क कम होता है. रेटिंग अच्छी होने पर हाई रिटर्न मिलने का चांस होता है. इनका एक्‍सपेंस रेश्‍यो भी कम होता है, वहीं इनके पोर्टफोलियो में मजबूत शेयर होते हैं. हमने यहां वैल्यू रिसर्च द्वारा दी गई 5 स्टार रेटिंग वाली कुछ स्कीम का चुनाव किया है, जिनमें 10 साल में एक मुश्त निवेश या SIP करने पर हाई रिटर्न मिला है.

मिरे एसेट इमर्जिंग ब्‍लूचिप फंड (Mirae Asset Emerging Bluechip Fund)

10 साल में SIP रिटर्न: 19.42% सालाना
10 साल में 10 हजार मंथली SIP की वैल्‍यू: 39,21,883 रुपये
SIP के जरिए कुल निवेश: 13,00,000 रुपये
फायदा: 26,21,883 रुपये

10 साल का एकमुश्‍त रिटर्न: 14.5%, 21.75% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू: 7,15,632 रुपये
फायदा: 6,15,632 रुपये

टॉप होल्डिंग: HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank, Infosys, RIL

क्‍वांट टैक्‍स प्‍लान (Quant Tax Plan)

10 साल में SIP रिटर्न: 21.6% सालाना
10 साल में 10 हजार मंथली SIP की वैल्‍यू: 44,54,455 रुपये
SIP के जरिए कुल निवेश: 13,00,000 रुपये
फायदा: 31,54,455 रुपये

10 साल का एकमुश्‍त रिटर्न: 21.27% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू: 6,87,913 रुपये
फायदा: 5,87,913 रुपये

टॉप होल्डिंग: RIL, HDFC Bank, SBI, L&T, Ultratech Cement, NTPC

Tax Saving FD: बैंक एफडी पर बढ़ा ब्‍याज, हाई रिटर्न के साथ टैक्‍स छूट का भी लाभ, 5 साल की रिस्‍क फ्री स्‍कीम में लगाएं पैसा

एक्सिस मिडकैप (Axis Midcap Fund)

10 साल में SIP रिटर्न: 16.54% सालाना
10 साल में 10 हजार मंथली SIP की वैल्‍यू: 33,15,982 रुपये
SIP के जरिए कुल निवेश: 13,00,000 रुपये
फायदा: 20,15,982 रुपये

10 साल का एकमुश्‍त रिटर्न: 17.81% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू: 5,15,017 रुपये
फायदा: 4,15,017 रुपये

टॉप होल्डिंग: Cholamandalam Investment, ICICI Bank, Indian Hotels, Astral, Persistent Systems

एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड (SBI Large & Midcap Fund)

10 साल में SIP रिटर्न: 15.49% सालाना
10 साल में 10 हजार मंथली SIP की वैल्‍यू: 31,18,904 रुपये
SIP के जरिए कुल निवेश: 13,00,000 रुपये
फायदा: 18,18,904 रुपये

10 साल का एकमुश्‍त रिटर्न: 16.37% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू: 4,55,418 रुपये
फायदा: 3,55,418 रुपये

टॉप होल्डिंग: ICICI Bank, HDFC Bank, Infosys, SBI, Axis Bank

केनरा रोबेको इक्विटी टैक्‍स सेवर फंड (Canara Robeco Equity Tax Saver)

8 साल में SIP रिटर्न: 13.85% सालाना
8 साल में 10 हजार मंथली SIP की वैल्‍यू: 19,76,028 रुपये
SIP के जरिए कुल निवेश: 13,00,000 रुपये
फायदा: 6,76,028 रुपये

10 साल का एकमुश्‍त रिटर्न: 14.66% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू: 3,92,753 रुपये
फायदा: 2,92,753 रुपये

टॉप होल्डिंग: HDFC Bank, ICICI Bank, Infosys, RIL, SBI

First published on: 09-03-2023 at 13:34 IST

TRENDING NOW

Business News