Aadhaar-Ration Card linking Deadline Extended Till June 30: केंद्र सरकार ने आधार से राशन कार्ड लिंक कराने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. अब कार्ड धारक 30 जून 2023 तक आधार से राशन कार्ड लिंक करा सकेंगे. हाल ही में डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन ने इस संबंध में नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी दी. इससे पहले आधार से राशन कार्ड लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 थी. सरकार ने उसमें बदलाव कर 30 जून करने का फैसला ले लिया है.
देश में करोड़ो पात्र राशन कार्डधारकों को सस्ते दर पर सब्सिडी वाले अनाज और फ्यूल वितरित किए जाता हैं. पासपोर्ट, पैन कार्ड जैसे दस्तावेजों की तरह राशन कार्ड को पहचान और पते के प्रमाण के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. इस बीत तमाम ऐसे मामले सामने आए कि कई जरूरतमंद लोगों को सब्सिडी वाले अनाज नहीं मिल पा रहे हैं और कुछ ऐसे भी मामले सामने आए कि राशन कार्डधारक अपने हिस्से से अधिक सस्ते दर पर अनाज ले रहे हैं. जो पात्र नहीं हैं वे भी सब्सिडी वाले अनाज राशन की दुकानों से ले रहे हैं और जो लोग पात्र हैं उन्हें सब्सिडाइज अनाज नहीं मिल पा रहा है. इस पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने आधार से राशनकार्ड लिंक कराने का फैसला किया है. यहां आधार से राशनकार्ड लिंक करने के तरीके बताए गए हैं.
Aadhaar-Ration Linking: ऐसे ऑनलाइन करें आधार से राशन कार्ड लिंक
- सबसे पहले राज्य के पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम यानी पीडीएस (PDS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- अब मांगी गई डिटेल जैसे आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें.
- ‘Continue’ बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा.
- इस ओटीपी को मांगे गए जगह पर भरें और आधार से राशन कार्ड लिंक करने के लिए क्लिक करें.
Aadhaar-Ration offline Linking : ऐसे ऑफलाइन करें आधार से राशन कार्ड लिंक
- पात्र राशनकार्ड धारक अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड और राशनकार्ड की फोटोकॉपी करा लें.
- अगर राशनकार्ड धारक के आधार उसके बैंक एकाउंट से लिंक नहीं है तो बैंक पासबुक की फोटोकॉपी भी करा लें.
- परिवार के मुखिया की एक पासपोर्ट आकार की फोटो के साथ बाकी दस्तावेज की फोटोकॉपी को राशन कार्यालय या पीडीएस या राशन की दुकान पर जमा करें.
- ध्यान रहे आधार डेटाबेस से दिए गए ब्योरे को वैलिड बनाने के लिए आपको उनके सेंसर पर एक फिंगरप्रिंट आईडी प्रदान करने के लिए कहा जा सकता है.
- उपयुक्त विभाग को दस्तावेज वितरित किए जाने के बाद आपको एसएमएस या ईमेल द्वारा सूचित किया जाएगा.
- पीडीएस से संबंधित विभाग आपके दस्तावेजों को प्रोसेस करेगा, और राशन कार्ड को आधार कार्ड से सफलतापूर्वक लिंक करने के बाद सूचित करेगा.
इन दस्तावेजो को होगी जरूरत
- ओरिजनल राशन कार्ड फोटोकॉपी
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- परिवार के मुखिया के आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
- परिवार के मुखिया की दो पासपोर्ट साइज फोटो