scorecardresearch

Razorpay और UIDAI के बीच समझौता, आधार अपडेट कराते समय अब ऑनलाइन हो सकता है पेमेंट

Agreement between Razorpay and UIDA: UIDAI वेबसाइट फिलहाल रोजाना 80,000 से अधिक लेनदेन को संभालती है

a
Agreement between Razorpay and UIDA: Razorpay ने ऑनलाइन आधार सेवाओं के भुगतान की प्रक्रिया के लिए UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के साथ साझेदारी की है

Agreement between Razorpay and UIDAI: Razorpay और UIDAI के बीच एक अहम समझौता हुआ है जिसके बाद से अब आधार सर्विसेस का लाभ उठाते समय पेमेंट ऑनलाइन हो सकता है. दरअसल UIDAI आधार कार्ड रखने वालों को अपने आधार डेटा, जैसे नाम और पता को ऑनलाइन अपडेट करने की अनुमति देता है और इन सेवाओं के लिए 50 रुपये का शुल्क लेता है. इन्हीं लेन-देन को Razorpay अपने पेमेंट गेटवे के साथ सपोर्ट करेगा.

रोजाना UIDAI करता है 80000 रूपये का लेनदेन

UIDAI वेबसाइट फिलहाल रोजाना 80,000 से अधिक लेनदेन को संभालती है और इतनी बड़ी मात्रा में लेनदेन को संभालने के दौरान ज्यादा सफलता दर सुनिश्चित करने के लिए एक मजबूत पेमेंट सॉल्यूशन की आवश्यकता थी. रेजरपे टाई-अप नागरिकों को एक सहज सेफ पेमेंट अनुभव का आनंद लेने के लिए ऑनलाइन आधार सेवाओं तक पहुचने में सक्षम करेगा. रेजरपे-यूआईडीएआई साझेदारी कुछ महीने पहले शुरू हुई थी. केनरा बैंक द्वारा इसकी सुविधा प्रदान की गई थी. यह अनुमान लगाया गया है कि अंततः रेजरपे यूआईडीएआई पोर्टल पर रोजाना के लेनदेन के 70 फीसदी से अधिक का समर्थन करेगा. उच्च सफलता दर और उपयोग में आसानी के साथ यह टाई-अप UIDAI के लिए पहले से ही मददगार साबित हुआ है.

Apple iPhone 15: सितंबर में लॉन्च होगा आईफोन 15! चेक करें कैमरा, बैटरी समेत सभी फीचर

रेजरपे का क्या कहना है?

रेजरपे के लिए यह साझेदारी इसे अपनी तकनीकी क्षमताओं को व्यापक दर्शकों तक ले जाने में सक्षम बनाएगी. रेजरपे के एक प्रवक्ता ने कहा, “रेजरपे और UIDAI के बीच साझेदारी देश भर के नागरिकों को ऑनलाइन आधार सेवाओं का उपयोग करते हुए एक सहज सुरक्षित भुगतान अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है. बड़ी मात्रा में लेन-देन को संभालने और ज्यादा से ज्यादा सफलता दर प्रदान करने की क्षमता के साथ, हमें विश्वास है कि इस साझेदारी से दोनों पक्षों को बहुत लाभ होगा. रेजरपे वर्तमान में कई सरकारी एजेंसियों और सार्वजनिक उपक्रमो जैसे राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली, आईआरसीटीसी, भारत कोष, आईओसीएल और बीपीसीएल के साथ काम करता है.

First published on: 30-03-2023 at 18:24 IST

TRENDING NOW

Business News