scorecardresearch

Best Pension Schemes: रिटायरमेंट के लिए ये हैं तीन बेस्ट विकल्प, प्रीमियम भुगतान के तुरंत बाद शुरू हो जाती है पेंशन

अगर आप प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं और अपने लिए पेंशन स्कीम की तलाश कर रहे हैं, तो आज की यह स्टोरी आप की तलाश को पूरा कर सकती है.

Best Pension Schemes, best options, pension scheme, LIC New Jeevan Nidhi Plan, LIC Jeevan Akshay VI Plan, SBI Life Saral Pension Plan,
हर व्यक्ति रिटायरमेंट के बाद एक सकून भरी जिंदगी जीना चाहता है. अधिकतर लोग चाहते हैं कि वो रिटायर होने के बाद शहर की भीड़-भाड़ से दूर कहीं शांति भरे माहौल में रहे.

Best Pension Schemes: अगर आप प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं और अपने लिए पेंशन स्कीम की तलाश कर रहे हैं, तो आज की यह स्टोरी आप की तलाश को पूरा कर सकती है. मौजूदा समय में मार्केट में 20 से ज्यादा इंश्योरेंस कंपनियां हैं, जो अलग-अलग नाम से पेंशन स्कीम दे रही हैं. ज्यादा स्कीमों को देखकर आप कन्फ्यूजन में हैं, तो आज हम आपके लिए इन सभी स्कीम में से बेस्ट विकल्पों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

ये हैं पॉपुलर रिटायरमेंट प्‍लान, हर स्‍कीम के अपने हैं फायदे, निवेश के पहले समझ लें अंतर

एलआईसी न्यू जीवन निधि प्लान (LIC New Jeevan Nidhi Plan)

भारतीय जीवन बीमा निगम की न्यू जीवन निधि पॅालिसी कम आय वाले लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है, क्योंकि इसमें आप सिर्फ 72 रुपए रोजाना की बचत करके अपने रिटायमेंट के बाद के खर्चे के लिए सेविंग कर सकते हैं. 

  • एलआईसी की न्यू जीवन निधि पॉलिसी में आपको सेविंग के साथ ही लाइफ इंश्योरेंस कवर भी मिल रहा है.
  • इस पॉलिसी के तहत किया गया निवेश इनकम टैक्स के दायरे से बाहर होता है.
  • इस पॉलिसी की खास बात ये है कि इसमें निवेश करने की मिनिमम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 58 साल है.
  • इस पॉलिसी की अवधि 7 साल से लेकर 35 वर्ष तक हो सकती है.
  • अगर कोई व्यक्ति 20 साल की उम्र में इस पॉलिसी में 35 सालों के लिए 10 लाख रुपए का निवेश करता है, तो उसे इस स्कीम के तहत 10 लाख तक का लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है.

एलआईसी जीवन अक्षय VI प्लान (LIC Jeevan Akshay VI Plan)

LIC की जीवन अक्षय पॉलिसी एक बेहद खास पॉलिसी हैं, जिसे खास तौर पर रिटायरमेंट प्लान के रूप में तैयार किया गया है. यह एक सिंगल प्रीमियम वाली नॉन नॉन लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, एन्युटी प्लान है. इस पॉलिसी सिंगल प्रीमियम के भुगतान के तुरंत बाद पेंशन शुरू हो जाती है. एलआईसी की इस स्कीम में पॉलिसी होल्डर अपनी जरूरत के हिसाब से पेंशन विकल्प का चयन करता है. अगर वह तुरंत पेंशन चाहता है तो प्रीमियम के भुगतान के तुरंत बाद ही पेंशन की पेमेंट कर दी जाती है.

  • इस पॉलिसी के लिए मिनिमम उम्र 30 साल और मैक्सिमम उम्र 85 साल है.
  • इस पॉलिसी में निवेश के लिए मिनिमम राशि 1 लाख रुपये और अधिकतम राशि की सीमा तय नहीं है.
  • इस पॉलिसी के तहत आप मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.
  • इस पॉलिसी में निवेश करने पर आपको एक तय समय सीमा के बाद निवेश की गई राशि पर लोन की सुविधा दी जाती है.
  • इस प्लान में आप सिंगल या ज्वाइंट के रूप में इन्वेस्ट कर सकते हैं.
  • इस प्लान में भी आपको लाइफ इंश्योरेंस कवर दिया जा रहा है.

यूनिटी बैंक ने लॉन्च की स्पेशल स्कीम, 366 दिनों की FD पर मिलेगा 8.30% तक ब्याज

SBI लाइफ सरल पेंशन प्लान (SBI Life Saral Pension Plan)

एसबीआई लाइफ सरल पेंशन स्कीम में निवेश पर आपको पहले पांच सालों तक 2.50% से 2.75% के बीच गारंटीड बोनस मिलता है. इस स्कीम में आपको प्रेफर्ड टर्म राइडर के साथ ज्यादा रिटर्न हासिल करने का विकल्प भी दिया जा रहा है. इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए मिनिमम उम्र 18 साल और मैक्सिमम उम्र 60 साल है. इस पॉलिसी के तहत आप 5 साल से लेकर 40 साल तक की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं.

  • एसबीआई लाइफ पेंशन प्लान में आपको एकल प्रीमियम, नियमित प्रीमियम या सीमित अवधि के लिए भुगतान करने का विकल्प मिल रहा है.
  • यह प्लान आपको इनकम की गारंटी देता है. इस प्लान में निवेश करने पर आपको रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित और स्थिर इनकम मिलती है. 
  • एसबीआई अपनी इस पॉलिसी में निवेश करने वाले को लाइफ कवर देता है. अगर आपकी किसी एक्सीडेंट में मृत्यु हो जाती है तो आपके नॉमिनी को आर्थिक मदद के रूप में बीमा की रकम दे दी जाएगी. 
  • यह प्लान आपको मैच्योरिटी से पहले पॉलिसी को सरेंडर करने या निवेश की गई राशि को वापस निकालने का विकल्प देता है. 
  • इस प्लान की खास बात ये है कि अतिरिक्त राइडर के साथ, रिटायरमेंट प्लान को आपकी और आपके परिवार को अप्रत्याशित घटनाओं के खिलाफ अतिरिक्त सुरक्षा का लाभ उठाने में मदद करने के लिए अनुकूलित किया जा सकता है।
  • इस प्लान में पॉलिसी के मैच्योर होने पर आप इसकी अवधि को बढ़ा सकते हैं.
  • एसबीआई लाइफ पेंशन प्लान, डिफरमेंट के विकल्प का उपयोग करके बीमित व्यक्ति की निहित आयु को स्थगित करने के लिए लचीलापन प्रदान करता है.
  • इस प्लान के तहत किये गए निवेश पर आपको आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट्स मिलते हैं.

First published on: 01-11-2022 at 18:24 IST

TRENDING NOW

Business News