Best Small Cap Funds in 10 years: Mutual Fund आमतौर पर स्टॉक मार्केट की तुलना में कम जोखिम भरा रहा है. भारत में Mutual Fund की तरफ की लोगों का रुझान काफी बढ़ रहा है. इस बीच, कई ऐसे स्मॉल कैप फंड हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में शानदार रिटर्न दिए हैं. खबर लिखे जाने तक एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की वेबसाइट पर मौजूद डेटा से पता चलता है कि 5 स्मॉल-कैप योजनाओं ने 10 सालों में 16 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. इनमें से किसी भी योजना में 5000 रुपये का मासिक SIP 10 वर्षों में कम से कम 15 लाख रुपये तक बढ़ सकता था. हालांकि, निवेशकों को ध्यान देना चाहिए कि किसी फंड का पिछला प्रदर्शन इस बात की गारंटी नहीं है कि वह भविष्य में भी इसी तरह का प्रदर्शन करता रहेगा.
Nippon India Small Cap Fund
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 27.30 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 10 साल में 26.10 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह स्कीम निफ्टी स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 10 साल में 16.26 फीसदी का रिटर्न दिया है.
SBI Small Cap Fund
एसबीआई स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 25.85 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 10 साल में 24.44 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह योजना S&P BSE 250 स्मॉलकैप टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 10 वर्षों में 14.57 फीसदी का रिटर्न दिया है.
DSP Small Cap Fund
डीएसपी स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 23.04 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 10 साल में 22.16 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह स्कीम S&P BSE 250 स्मॉलकैप टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 10 साल में 14.57 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Franklin India Smaller Companies Fund
फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉल कंपनीज फंड के डायरेक्ट प्लान ने 21.19 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 10 साल में 19.95 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह स्कीम निफ्टी स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 10 साल में 16.26 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Kotak Small Cap Fund
कोटक स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 21.20 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 10 साल में 19.63 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह स्कीम निफ्टी स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 10 साल में 16.26 फीसदी का रिटर्न दिया है।
HDFC Small Cap Fund
एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 19.78 फीसदी का वार्षिक रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 10 वर्षों में 18.50 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह स्कीम S&P BSE 250 स्मॉलकैप टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 10 साल में 14.57 फीसदी का रिटर्न दिया है.