Ladli Bahna Yojana Review Meeting: लाडली बहना योजना को लेकर भोपाल के सीएम शिवराज सिंह चौहानएक्शन में नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम इस योजना को लेकर समीक्षा बैठक की. मध्य प्रदेश में चुनाव नजदीक आने वाले हैं और सीएम शिवराज ने आधी आबादी यानी महिलाओं को साधने के लिए इस योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत राज्य की सभी महिलाओं को एक हजार रुपये महीने दिए जाएंगे.
‘लाड़ली बहना योजना’ को लेकर सीएम शिवराज ने की समीक्षा बैठक, क्या है ये योजना, किसे मिलेगा इसका लाभ?
खुद सीएम कर रहे मॉनिटरिंग
लाडली बहना योजना राज्य की आधी आबादी को साधती है. चूंकि इस साल राज्य में चुनाव होने हैं, इसलिए सीएम व्यक्तिगत रूप से इस योजना की निगरानी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने आज की समीक्षा बैठक में ई-केवाईसी, बैंक खाता खुलवाने, आधार लिंक आदि के संबंध में जानकारी ली. इसका लाभ अधिक से अधिक महिलाओं को मिल सके, इसके सरलीकरण के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए. राज्य में भाजपा के चल रहे बूथ सशक्तिकरण अभियान के चलते अब योजना के लिए आवेदन फॉर्म 25 मार्च से 30 अप्रैल तक भरे जाएंगे, जबकि पहले आवेदन भरने की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होनी थी.
क्या है लाडली बहना योजना?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च को अपने जन्मदिन पर लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को सरकार हर महीने एक हजार रुपये देगी. इस योजना की शुरुआत भोपाल के जंबोरी मैदान में की गई. शिवराज ने खुद बैठकर लाडली बहना योजना का फॉर्म भरा. मध्यप्रदेश में लगभग 80 लाख महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा. सरकार ने इसके लिए 8,000 करोड़ रुपए रखे हैं. जो महिलाएं टैक्स नहीं भरती हैं, वे लाडली बहना योजना का लाभ ले सकेंगी. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होंगी. राशि सीधे महिला के खाते में ट्रांसफर की जाएगी. लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये मिलेंगे.