EPFO Likely to Decide Rate of Interest on Employees’ Provident Fund Deposits for FY23: एम्पलाइ प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी ईपीएफओ (EPFO) सोमवार यानी आज से शुरू हो रही अपनी दो दिवसीय बैठक में 2022-23 के लिए ईपीएफ (EPF) पर ब्याज दर के बारे में घोषणा कर सकती है. मार्च 2022 में ईपीएफओ 2021-22 के लिए अपने करीब 5 करोड़ सब्सक्राइबर्स के ईपीएफ पर ब्याज दर को घटाकर 40 साल से भी अधिक समय के निचले स्तर 8.1 फीसदी पर ले आई थी. यह दर 1977-78 के बाद से सबसे कम थी, तब ईपीएफ पर ब्याज दर 8 फीसदी हुआ करती थी. 2020-21 में यह दर 8.5 फीसदी थी.
बैठक में इन विषयों पर हो सकती है चर्चा
अपने सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा ने बताया कि ईपीएफओ के निर्णय लेने वाले एपेक्स डिसीजन बॉडी सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (Central Board of Trustees-CBT) द्वारा 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर के बारे में निर्णय सोमवार यानी आज दोपहर से शुरू हुई दो दिन की बैठक में लिया जा सकता है.अधिक पेंशन की खातिर आवेदन देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 4 महीने का वक्त देने संबंधी जो आदेश दिया था उस पर ईपीएफओ ने क्या कार्रवाई की है, इस बारे में भी सीबीटी की बैठक में चर्चा हो सकती है.
वित्त मंत्रालय की मंजूरी अनिवार्य
सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी यानी सीबीटी के फैसले के बाद 2022-23 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को भेजी जाएगी. केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद ही ईपीएफओ अपने ग्राहकों को ईपीएफ डिपॉजिट पर तय ब्याज दर के हिसाब से लाभ देगी. मार्च, 2020 में ईपीएफओ ने भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को कम करके 7 महीने के निचले स्तर 8.5 प्रतिशत पर ला दिया था. जबकि 2018-19 के लिए यह ब्याज दर 8.65 फीसदी थी.
Aadhaar PAN Link: अपने स्मार्टफोन से फटाफट करें आधार-पैन लिंक, अपनाएं ये आसान तरीके
ईपीएफओ ने 2016-17 में अपने ग्राहकों को ईपीएफ पर 8.65 फीसदी और 2017-18 में 8.55 फीसदी ब्याज दर प्रदान की थी. 2015-16 में ब्याज दर थोड़ी अधिक 8.8 प्रतिशत थी. रिटायरमेंट फंड बॉडी ने 2013-14 के साथ-साथ 2014-15 में 8.75 फीसदी ब्याज दिया था, जो 2012-13 के 8.5 फीसदी से ज्यादा है. 2011-12 में ब्याज दर 8.25 फीसदी थी. वहीं ईपीएफओ ने ईपीएस (EPS) के अन्य योगदान को हायर पेंशन का विकल्प चुनने के लिए 3 मई, 2023 तक का समय दिया है. इसके लिए सदस्यों को अपने नियोक्या के साथ ज्वाइंट तौर पर आवेदन करना होगा.