scorecardresearch

Senior Citizen FD: सीनियर सिटीजन्स के लिए अच्छी खबर, ये बैंक एफडी पर दे रहा 9.11% का ब्याज, जाने कैसे मिलेगा फायदा

Fincare Small Finance Bank FD: फिनकेयर एफडी पर सामान्य नागरिकों के लिए 5000 तक के न्यूनतम डिपॉजिट पर 8.51 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 9.11 फीसदी का ब्याज दे रहा है.

fixed-deposit-7
Fincare Small Finance Bank FD:बैंक का कहना है उसका उद्देश्य ग्राहकों को उनके सेविंग पोर्टफोलियो को बढ़ावा देना है.

Fincare Small Finance Bank FD: फिनकेयर स्मॉल अकाउंट बैंक ने अपने ग्राहकों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर शानदार रिटर्न देने की पेशकश की है. फिनकेयर एफडी पर सामान्य नागरिकों के लिए 5000 तक के न्यूनतम डिपॉजिट पर 8.51 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 9.11 फीसदी का ब्याज दे रहा है. बैंक का कहना है उसका उद्देश्य ग्राहकों को उनके सेविंग पोर्टफोलियो को बढ़ावा देना है.

बैंक का क्या है कहना?

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ राजीव यादव ने कहा, “बैंक कस्टमर-सेंट्रिक बैंकिंग सॉल्यूशन देने में विश्वास करता है, और वर्तमान एफडी रेट्स इस प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं. चाहे आपके पास शार्ट-टर्म या लॉन्ग-टर्म वित्तीय लक्ष्य हों, हमारे 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक के विभिन्न स्कीम्स, आपके जरूरतों को देखते हुए, फ्लेक्सिबिलिटी के साथ शानदार अवसर उपलब्ध कराते हैं.” बैंक का कहना है कि बेहतर एफडी दरों का लाभ उठाने के लिए ग्राहक फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में जा सकते हैं या इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप पर लॉग इन कर सकते हैं. इसके अलाव रिलेशनशिप मैनेजर भी कस्टमर को गाइड करने और उनकी मदद करने के लिए उपलब्ध होंगे.

Congress on fortified rice: कांग्रेस का आरोप, देश 80 करोड़ लोगों में फोर्टिफाइड चावल के नाम पर बंट रहा जहर, बिना वैज्ञानिक रिसर्च के हुआ फैसला

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के बारे में

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक एक ‘डिजिटल-फर्स्ट’ स्मॉल फाइनेंस बैंक है जो बैंकिंग आउटलेट्स, एटीएम, व्हाट्सएप, वीडियो बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और वेबसाइट चैटबॉट्स के माध्यम से बैंकिंग सर्विस देता है. बैंक ने बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 की धारा 22 के तहत 21 जुलाई 2017 को बैंकिंग ऑपेरशन शुरू किया. इसे 13 अप्रैल, 2019 को भारत के गैजेट में पब्लिश्ड आरबीआई एक्ट, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल किया गया था.

First published on: 25-05-2023 at 20:05 IST

TRENDING NOW

Business News