scorecardresearch

Highest Interest Rate on FD: एक साल के लिए करना चाहते हैं FD, ये बैंक दे रहे हैं 7.75% तक ब्याज

DCB बैंक 2 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर 60 साल के कम उम्र के ग्राहकों को 7.25 फीसदी ब्याज दे रहा है.

FIXED-DEPOSIT
SBI एक साल की मैच्योरिटी वाले एफडी पर आम निवेशकों को 6.80% और सीनियर सिटिजन को 7.30% ब्याज दे रहा है.

Highest Interest Rate on Bank and Post Office Deposit: अपनी सेविंग पर सबसे ज्यादा रिटर्न का फायदा लेने की चाह हर किसी निवेशक में होती है. अगर आप एक साल के एफडी स्कीम में पैसे लगाकर 7.75% तक ब्याज का फायदा लेना चाहते हैं तो बैंक के एफडी में निवेश कर सकते हैं. देश के प्राइवेट और सरकारी बैंकों द्वारा एक साल की मैच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रहे ब्याज दर का ब्योरा यहां दिया गया है. इसे चेक कर आप अधिकतम लाभ पाने के लिए उचित बैंक के एफडी में निवेश कर सकते हैं.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1 साल से अधिक और 2 साल के कम समय में मैच्योर होने वाले एफडी पर 60 साल से कम आयु के निवेशकों को 6.80% की दर से और सीनियर सिटिजन को 7.30% की दर से ब्याज दे रहा है. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 15 फरवरी 2023 से लागू हैं. 

ICICI बैंक

ICICI बैंक के 1 साल से अधिक और 15 महीने की मैच्योरिटी वाले एफडी पर 60 साल से कम आयु के निवेशकों को 6.70% की दर से और सीनियर सिटिजन को 7.30% की दर से ब्याज मिल रहा है. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ये दर 24 फरवरी 2023 से लागू है.

HDFC बैंक

HDFC बैंक के 1 साल से अधिक और 389 दिनों की मैच्योरिटी वाले एफडी पर 60 साल से कम आयु के निवेशकों को6.60% की दर से और सीनियर सिटिजन को 7.10% की दर से ब्याज मिल रहा है. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ये दर 1 मार्च 2023 से लागू है.

पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक के 1 साल से अधिक और 665 दिनों की मैच्योरिटी वाले एफडी पर 60 साल से कम आयु के निवेशकों को 6.80% की दर से और सीनियर सिटिजन को 7.30% की दर से ब्याज मिल रहा है. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ये दर 20 फरवरी 2023 से लागू है.

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक बैंक के 1 साल से अधिक और 389 दिनों की मैच्योरिटी वाले एफडी पर 60 साल से कम आयु के निवेशकों को 7.0% की दर से और सीनियर सिटिजन को 7.50% की दर से ब्याज मिल रहा है. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ये दर 21 फरवरी 2023 से लागू है.

IndusInd बैंक

HDFC बैंक के 1 साल से अधिक और 1 साल 6 महीने की मैच्योरिटी वाले एफडी पर 60 साल से कम आयु के निवेशकों को 7.0% की दर से और सीनियर सिटिजन को 7.50% की दर से ब्याज मिल रहा है. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ये दर 16 फरवरी 2023 से लागू है.

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक के 1 साल से और 1 साल से 4 दिन के मैच्योरिटी वाले एफडी पर 60 साल से कम आयु के निवेशकों को6.75% की दर से और सीनियर सिटिजन को 7.50% की दर से ब्याज मिल रहा है. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ये दर 11 फरवरी 2023 से लागू है. 

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट

पोस्ट ऑफिस के 1 साल मैच्योरिटी वाले टाइम डिपॉजिट पर निवेशकों को 6.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है. 

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 444 दिन में मैच्योर होने वाली रूपी टर्म डिपॉजिट को छोड़कर 1 साल से अधिक और 2 साल से कम अवधि वाले स्कीम में निवेश करने पर आम नागरिक को जमा राशि पर 6.00 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. यह दर 10 जनवरी 2023 से लागू है. ग्राहक इस मैच्योरिटी वाले स्कीम में 2 करोड़ रुपये से कम रकम निवेश कर लाभ पा सकते हैं.

DCB बैंक

DCB बैंक 2 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर 60 साल के कम उम्र के ग्राहकों को 7.25 फीसदी ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटिजन ग्राहकों को 2 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर 7.75% फीसदी ब्याज मिल रहा है. इस ब्याज दर का लाभ पाने के लिए निवेशकों को एफडी में 12 महीने से अधिक और 15 महीने से कम समय के लिए अपनी सेविंग रखनी होगी. 16 फरवरी 2023 से ये ब्याज दर लागू है.

First published on: 03-03-2023 at 15:44 IST

TRENDING NOW

Business News