scorecardresearch

How to update Aadhar Card: 14 जून तक फ्री में कर सकते हैं अपना आधार कार्ड अपडेट, समझें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

Aadhar Card Update Online: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 14 जून तक आधार के लिए दस्तावेज अपडेट करने की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया है

Aadhaar
Aadhar Card Update: सरकार का मानना है कि इससे लाखों लोगों को फायदा मिलेगा

How to update Aadhar Card: अगर आप अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) की डिटेल्स जैसे नाम, पता और नंबर में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. बुधवार यानी 15 मार्च को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 14 जून तक आधार के लिए ऑनलाइन दस्तावेज अपडेट करने की सुविधा दी है और इसके लिए आपसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. इससे पहले, निवासियों को आधार पोर्टल पर अपने दस्तावेज़ों को अपडेट करने के लिए 25 रुपये का भुगतान करना पड़ता था.

लाखों लोगों को होगा फायदा 

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यूआईडीएआई ने निवासियों को अपने आधार में दस्तावेजों को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करने की अनुमति देने का फैसला किया है. इससे लाखों लोगों को फायदा होगा. आधार अपडेट 15 मार्च से 14 जून तक फ्री में किया जाएगा. आधार एनरोलमेंट एंड अपडेट रेगुलेशन, 2016 के अनुसार निवासी आधार के लिए नामांकन की तारीख से प्रत्येक 10 वर्ष पूरे होने पर आधार में अपने सहायक दस्तावेजों को कम से कम एक बार पहचान का प्रमाण (पीओआई) प्रस्तुत करके अपडेट कर सकते हैं.

मोदी सरकार के लिए खुशखबरी, चुनावी मौसम में गिर रहा है क्रूड, आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत!

 कैसे करें आधार कार्ड अपडेट? 

आप दो तरीके से अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं. 

1. स्थायी नामांकन केंद्र पर जाकर: uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं और वहां पर “Locate Enrolment Center” पर क्लिक करके पास का  एनरोलमेंट सेंटर खोजें.

2. सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (एसएसयूपी) का ऑनलाइन उपयोग करके: uidai.gov.in पर  “Update Aadhaar Details (Online)” पर क्लिक करें.

Petrol and Diesel Price Today: क्रूड में गिरावट जारी, भाव 74 डॉलर के भी नीचे, पेट्रोल और डीजल के क्या बदल गए रेट?

ऑनलाइन आधार कैसे करें अपडेट 

  • uidai.gov.in पर जाएं
  • ‘My Aadhaar’ टैब पर जाए और ‘Update Demographics Data and Check status’ पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको दूसरी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जाएगा. वहां आपको  https://myaadhaar.uidai.gov.in पर क्लिक करना होगा.
  • अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें. आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा. 
  • लॉग इन करने के बाद,’Update Aadhaar Online’ सेलेक्ट करें. ऐसा करने के बाद आपको कई दिशानिर्देश मिलेंगे. आप उन्हें अच्छी तरह से पढ़ लें और  ‘Proceed to update Aadhaar’ पर क्लिक करें. 
  • वह डेटा फिल्ड चुनें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं. ध्यान रखें कि आपको आधार कार्ड में अपडेट किए जाने वाले नए पते का प्रमाण अपलोड करना होगा. ‘Proceed to update Aadhaar’ पर क्लिक करें.
  • सही डिटेल्स डालने के बाद रिक्वेस्ट सबमिट करें.
  • इसके बाद आप भुगतान पोर्टल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे. वहां आपको पता अपडेट करने के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा. 

First published on: 16-03-2023 at 12:54 IST

TRENDING NOW

Business News