Govt Schemes For Regular Income: रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम के लिए फिर कोई काम शुरू करना आसान नहीं होता है. बहुत से लोग रिटायरमेंट के समय अपनी जमा पूंजी को कहीं निवेश कर उसके जरिए कमाई के रास्ते तलाशते हैं, जिससे जिंदगी बेहतर तरीके से चलती रही. लेकिन निवेश का हर विकल्प बहुत सुरक्षित नहीं होता है. जरूरी नहीं है कि आप कोई बिजनेस शुरू करें तो वह चल निकले. इन सबमें पैसा डूबने का भी डर रहता है. ऐसे में बेहतर है कि अपनी जमा पूंजी को ऐसी जगह लगाएं, जहां न तो पैसे डूबने का डर हो, वहीं उस पर रेगुलर आमदनी भी होती रही. इसके लिए कुछ सरकारी स्कीम बेहतर साबित हो सकती हैं.
आप अपनी मेहनत की कमाई को पूरी तरह से सुरक्षित रखते हुए हर महीने करीब 70 हजार रुपये की इनकम कर सकते हैं. इसमें 2 सरकारी स्कीम आपके काम आएंगी. ये स्कीम हैं सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS), प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) और मंथली इनकम स्कीम (POMIS). खास बात है कि इनमें आपके जमा पैसे सुरक्षिरत रहेंगे, जिन्हें मैच्योरिटी के बाद वापस भी ले सकते हैं.
SCSS Calculator: 40 हजार रुपये मंथली इनकम
अजट 2023 में पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) में जमा की अधिकतम लिमिट 15 लाख की जगह 30 लाख रुपये कर दी गई है. आप अपने स्पाउस के साथ अलग अलग अकाउंट के जरिए अधिकतम 60 लाख रुपये इसमें जमा कर सकते या सकती हैं. केंद्र सरकार ने 1 जनवरी से इस स्कीम के लिए ब्याज दर भी बढ़ाकर 8 फीसदी सालाना कर दिया है. इस अकाउंट को आप 5 साल की मैच्योरिटी के बाद 3 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं.
अधिकतम जमा: 60 लाख रुपये
नई ब्याज दर: 8 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
मंथली ब्याज: 40,000 रुपये
तिमाही ब्याज: 120000 रुपये
सालाना ब्याज: 4,80,000 रुपये
कुल ब्याज का फायदा: 24 लाख रुपये
PMVVY Calculator: 18500 रुपये मंथली इनकम
मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए एक खास स्कीम है. इसे 26 मई 2020 को शुरू किया गया था. इसमें 31 मार्च 2023 तक निवेश किया जा सकता है. अगर पति पत्नी दोनों चाहें तो 60 की उम्र के बाद इसका लाभ उठा सकते हैं.
पति पत्नी दोनों मिलकर प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में अलग अलग 15 लाख रुपये यानी कुल 30 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम पर 7.40 फीसदी सालाना ब्याज है. इस दर के लिहाज से निवेश पर सालाना ब्याज 222000 रुपये होगा; इसे अगर 12 महीनों में बराबर बांट दें तो 18500 रुपये होगा, जो आपके घर मंथली पेंशन के रूप में आएगा. अगर एक ही शख्स इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो 15 लाख निवेश पर सालाना ब्याज 111000 रुपये होगा और उसकी मंथली पेंशन 9250 रुपये होगी.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 10 साल के लिए है. तबतक आपके जमा पैसों पर मंथली पेंशन मिलती रहेगी. अगर आप 10 साल के पॉलिसी टर्म तक योजना में बने रहते हैं तो 10 साल बाद आपका पूरा निवेश वापस हो जाएगा. वैसे योजना शुरू होने के बाद इसमें से कभी भी सरेंडर कर सकते हैं.
POMIS Calculator: 10650 रुपये मंथली इनकम
केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) के लिए जमा की अधिकतम लिमिट बढ़ाकर डबल कर दी है. इसमें अब सिंगल अकाउंट के जरिए 9 लाख और ज्वॉइंट अकाउंट के जरिए 18 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. 1 जनवरी से इस पर ब्याज दर भी बढ़कर 7.1 फीसदी कर दी गई है. इसमें जमा पैसों पर जो भी सालाना ब्याज होता है, उसे 12 हिस्से में बांट दिया जाता है, और वह हर महीने आपके अकाउंट में आ जाता है. इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं.
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना
ज्वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 18 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 127800 रुपये
मंथली ब्याज: 10650 रुपये