/financial-express-hindi/media/post_banners/phmHgnVLkws08oKXY4M2.jpg)
Image: Reuters
Image: ReutersICICI Bank FD Rates: ICICI बैंक ने चुनिंदा मैच्योरिटी पीरियड के लिए अपनी एफडी पर ब्याज दरें घटा दी हैं. यहां हम 2 करोड़ रुपये से कम की प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली एफडी की बात कर रहे हैं. इन एफडी के लिए नई संशोधित ब्याज दरें 7 सितंबर से लागू हुई हैं. जिन मैच्योरिटी पीरियड के लिए एफडी पर ब्याज दरें घटी हैं, वे '91 से 184 दिन' और '290 दिन से लेकर 1 साल से कम' की अवधि हैं. इन दोनों अवधियों के लिए ब्याज दर में क्रमश: 0.50 फीसदी और 0.10 फीसदी की कटौती हुई है. वहीं '2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक' की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 0.05 फीसदी बढ़ गई है. बाकी मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है.
ICICI बैंक में अब 2 करोड़ रुपये से कम की प्रीमैच्योर विदड्रॉअल सुविधा वाली 91 दिन से लेकर 184 दिन तक की अवधि की एफडी पर आम नागरिकों को 3.50 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश की जा रही है. यह दर पहले 4 फीसदी थी. वहीं 290 दिन से लेकर 1 साल से कम की अवधि की एफडी पर 4.40 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है, जो पहले 4.5 फीसदी था. दूसरी ओर बैंक में 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 5.15 फीसदी सालाना हो गई है. यह पहले 5.10 फीसदी थी.
नई ब्याज दरें
ICICI बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की प्रीमैच्योर विदड्रॉअल सुविधा वाली एफडी पर 7 सितंबर से लागू नई ब्याज दरें इस तरह हैं...
/financial-express-hindi/media/post_attachments/JHFPBX1cypEI0FmTRqDK.jpg)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us