Interest Rate Hike 2022: भारत सरकार ने आज गुरुवार को स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया है. सरकार ने कुछ स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वाइंट तक का इजाफा किया है. नई दरों के अनुसार, पोस्ट ऑफिस में 3 साल के टाइम डिपॉजिट पर अब 5.8 फीसदी ब्याज मिलेगा, जबकि पहले इसकी ब्याज दर 5.5 फीसदी थी. मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सरकार ने इन स्कीम्स में 0.30 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. निवेशकों को इसमें अब 7.4 फीसदी के मुकाबले 7.6 फीसदी ब्याज मिलेगा.
Upcoming IPO: इन दो कंपनियों का जल्द आ रहा आईपीओ, SEBI में दाखिल किए कागजात
किसान विकास पत्र में भी मिलेगा ज्यादा ब्याज
सरकार ने किसान विकास पत्र की अवधि और ब्याज दर दोनों में बदलाव किया है. इसके तहत किसान विकास पत्र पर ब्याज अब 7.0 प्रतिशत होगा जो पहले 6.9 प्रतिशत था. अब यह 124 महीने के बजाय 123 महीने में मैच्योर होगा. मासिक बचत योजना पर अब 6.6 फीसदी के बजाय 6.7 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. अर्थव्यवस्था में इस समय ब्याज दरें मजबूत हो रही हैं, जिसके मद्देनजर सरकार ने यह कदम उठाया है. हालांकि नौकरीपेशा लोगों के बीच लोकप्रिय सेविंग स्कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) पर ब्याज 7.1 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है. इसके अलावा राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) पर भी ब्याज दर को 6.8 प्रतिशत पर कायम रखा है.
Lenovo ने लॉन्च किया M10 Plus 3rd Gen टैबलेट, कीमत सिर्फ 19,999 रुपये, फीचर्स समेत तमाम डिटेल
भारतीय रिजर्व बैंक मई से प्रमुख नीतिगत दर रेपो रेट में 1.4 प्रतिशत की वृद्धि कर चुका है. इसके चलते बैंक जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) पर ब्याज 7.1 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है. सुकन्या समृद्धि योजना पर भी ब्याज दर 7.6 प्रतिशत पर कायम रखा गया है. पांच साल की ‘रेकरिंग’ या अनुवर्ती जमा पर ब्याज पहले की तरह 5.8 प्रतिशत मिलेगा.
(इनपुट-पीटीआई)