scorecardresearch

Mahila Samman Savings Certificate (MSSC) 2023 Notification: एक अप्रैल से महिलाएं कर सकेंगी निवेश, नोटिफिकेशन जारी, कितना मिलेगा ब्याज?

Mahila Samman Savings Certificate (MSSC) 2023 Notification: सरकार ने शुक्रवार (31 मार्च, 2023) को महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस स्कीम के तहत महिलाओं और लड़कियों को 2 साल की अवधि के लिए 2 लाख रुपये तक का निवेश करने पर 7.5 फीसदी का निश्चित ब्याज मिलता है.

k
Mahila Samman Savings Certificate (MSSC) 2023 Notification: नोटिफिकेशन के मुताबिक महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आवेदन महिला खुद के लिए या नाबालिग लड़की की ओर से अभिभावक द्वारा किया जा सकता है.

Mahila Samman Savings Certificate (MSSC) 2023 Notification: सरकार ने शुक्रवार (31 मार्च, 2023) को महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र MSSC) 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस स्कीम के तहत महिलाओं और लड़कियों को 2 साल की अवधि के लिए 2 लाख रुपये तक का निवेश करने पर 7.5 फीसदी का निश्चित ब्याज मिलता है. अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है.

MSSC: क्या है पात्रता?

नोटिफिकेशन के मुताबिक महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आवेदन महिला खुद के लिए या नाबालिग लड़की की ओर से अभिभावक द्वारा किया जा सकता है. इस स्कीम के तहत केवल महिला ही खाते खोल सकती हैं.

छोटी बचत योजनाओं के लिए पैन और आधार कार्ड जरूरी, पुराने अकाउंट के लिए बदले नियम, क्या है आखिरी तारीख

MSSC: जमा करने की सीमा

एक महिला द्वारा या नाबालिग लड़की के नाम पर अभिभावक द्वारा कितने भी MSSC खाते खोले जा सकते हैं, जिसकी अधिकतम सीमा 2 लाख रुपये है. MSSC खाता खोलने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि 1000 रुपये है. सरकार ने MSSC खाते में जमा राशि पर 7.5% ब्याज नोटिफाई किया है. ब्याज तिमाही आधार पर संयोजित किया जाएगा और खाते में जमा किया जाएगा. इसके अलावा अधिसूचना में कहा गया है कि डिपॉजिट की तारीख से दो साल पूरे होने पर डिपॉजिट मैच्योर हो जाएगा.

MSSC योजना के तहत फॉर्म्स

  • • खाता खोलना: फॉर्म 1
  • • मैच्योरिटी पेमेंट: फॉर्म 2
  • • निकासी (Withdrawal): फॉर्म 3

गौरतलब है कि आप डाकघर और अधिकृत बैंकों में MSSC खाता खोल सकते हैं. MSSC खाता खोलने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है.

First published on: 01-04-2023 at 20:47 IST

TRENDING NOW

Business News