scorecardresearch

New Fund Offer: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ग्रोथ से लाभ उठाने का सुनहरा मौका, मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किए दो खास ETF

New Fund Offer: देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेज ग्रोथ के आसार हैं. ऐसे में इस सेक्टर के ETF बेहतर रिटर्न दे सकते हैं.

New Fund Offer Mirae Asset Mutual Fund launches New Fund Offer MIRAE ASSET Nifty India Manufacturing ETF and fop check here details
मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने आज निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग टोटल रिटर्न इंडेक्स पर आधारित दो खास योजनाओं को लॉन्च किया है.

New Fund Offer: इकनॉमिक रिकवरी और केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मेक इन इंडिया’ व प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेटिंव (PLI) स्कीम के चलते भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेज ग्रोथ के आसार दिख रहे हैं. ऐसे में निवेशकों को भी इस सेक्टर की ग्रोथ से बेहतर रिटर्न मिल सकते हैं. मिरे एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund) ने आज यानी 10 जनवरी को ‘निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग ईटीएफ’ (MIRAE ASSET Nifty India Manufacturing ETF) लॉन्च किया है. यह ईटीएफ निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करेगा.

इस इंडेक्स का प्रदर्शन चालू वित्त वर्ष समेत पिछले छह कैलेंडर वर्ष (जनवरी-दिसंबर) से लगातार निफ्टी 50 से बेहतर रहा है. इसी म्यूचुअल फंड कंपनी ने इसके साथ ही मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए एक फंड ऑफ फंड ‘मिरे एसेट निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग ईटीएफ एफओएफ’ (Mirae Asset Nifty India Manufacturing ETF FOF) भी लॉन्च किया है.

D-SIB: देश की GDP के लिए अहम हैं ये तीन बैंक, डूबे तो इकोनॉमी के लिए बहुत बड़ा झटका

दोनों योजनाओं की डिटेल्स

  • मिरे एसेट म्यूचुअल फंड द्वारा लाई गई दोनों योजनाएं ओपन एंडेड स्कीम हैं.
  • दोनों ही स्कीमों के लिए एनएफओ (न्यू फंड ऑफर) आज खुल गया है लेकिन इनके सब्सक्रिप्शन पीरियड अलग-अलग हैं. मिरे एसेट निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग ईटीएफ 20 जनवरी और मिरे एसेट निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग ईटीएफ एफओएफ 24 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
  • दोनों ही योजनाओं में कम से कम 5 हजार रुपये और इसके बाद एक रुपये के गुणक में पैसे लगा सकेंगे.

Course5 Intelligence IPO: लैटेंट व्यू की बंपर सफलता के बाद एक और डेटा एनालिटिक्स कंपनी का आईपीओ, सेबी के पास जमा किए पेपर्स

दोनों योजनाओं की खास बातें

  • आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहन, बैटरी, रक्षा इत्यादि में ग्रोथ की बहुत संभावना है. मिरे एसेट म्यूचुअल फंड की इन दोनों स्कीमों के जरिए निवेशकों को इन सेक्टर्स में निवेश का अवसर मिलेगा.
  • निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनियों के शेयरों को ट्रैक करती है और इसने इकनॉमिक रिकवरी व मेक इन इंडिया अभियान के दौरान निफ्टी 500 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है.
  • निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स ने पिछले 8 कैलेंडर वर्षों (जनवरी से दिसंबर) में से चालू वित्त वर्ष 2021 समेत पिछले 6 वर्षों में निफ्टी 50 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है.

First published on: 10-01-2022 at 16:20 IST

TRENDING NOW

Business News